वैसे तो उत्तराखंड में ऐसे कई स्कूल हैं , जो देश प्रदेश में अपनी शिक्षा और यहाँ की व्यवस्था के लिए प्रसिद्ध हैं . जिनमे डेढ़दूं के कई स्कूल शामिल हैं । जिनमे अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाती है ।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बता रहे हैं जहाँ पर मॉडर्न और प्राचीन संस्कृति का एक अनोखा संगम देखने को मिलता है। हम बात कर रहे हैं देहरादून के राजपुर रोड के जीजीआईसी स्कूल की .
ये सरकारी स्कूल आज कल के प्राइवेट स्कूलों को भी अपनी सुविधाओं और शिक्षा के मामले में टक्कर दे रहा है और सरकारी स्कूल्ज के पुराणी तस्वीर को चेंज कर रहा है . तो आइये अब हम आपको इस खास स्कूल की के बारे में कुछ ख़ास बातें बताते हैं ।
नदियों और पर्वतों के नाम पर हैं कक्षाओं के नाम
देहरादून के राजपुर रोड के जीजीआईसी स्कूल की सबसे खास बात ये है की यहाँ पर कक्षाओं के नाम नदियों और पर्वतों के नाम पर रखे गए हैं जैसे की गंगा, यमुना और मंदाकिनी , त्रिशूल और हिमालय आदि ।
इस राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्र ने बताया की हमारे स्कूल में कंप्यूटर लैब का नाम गंगा क्लास रूम रखा गया है । . जिससे यहाँ के बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हैं और साथ साथ शिक्षा का ज्ञान भी प्राप्त करते हैं ।

जहाँ पर बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाती है । और साथ बच्चों के लिए समय समय एक्स्ट्रा एक्टिविटीज करवाई जाती हैं जिससे उनका संसकृक विकास भी होता है ।
स्कूल है मॉर्डन शिक्षा से संपन्न
आपको बता दें देहरादून के राजपुर रोड के जीजीआईसी स्कूल में बच्चों को सांस्कृतिक विकास के साथ साथ मॉर्डन शिक्षा भी दी जाती है । अक्सर हम सबने प्राइवेट स्कूल्ज में कम्प्यूटर्स , प्रोजेक्टर आदि सुविधातें देखि है लेकिन राज के इस स्कूल में सभी मॉर्डन सुविधाएँ दी गयी हैं जिसकी कारण यह शूल अन्य सरकारी स्कूल्ज से बहुत अलग है ।
देहरादून के राजपुर रोड के जीजीआईसी स्कूल की प्रधानाचार्य प्रेमलता बौड़ाई के अनुसार साल 2020 में इस स्कूल को स्मार्ट स्कूल के रूप में बदला गया था जिसके साथ ही स्कूल के क्लासरूम के नाम भी बदले गए।
उनके अनुसार स्कूल के बच्चों को बच्चों उत्तराखंड की संस्कृति से जोड़ने के लिए स्कूल में ये बदलाव किये गए हैं . जिसके बहुत ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं।
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |