उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल में हो रहा है मॉर्डन और संस्कृति का संगम, जिसे देखकर आप भी हो जायेंगे खुश
|

उत्तराखंड के इस सरकारी स्कूल में हो रहा है मॉर्डन और संस्कृति का संगम, जिसे देखकर आप भी हो जायेंगे खुश

वैसे तो उत्तराखंड में ऐसे कई स्कूल हैं , जो देश प्रदेश में अपनी शिक्षा और यहाँ की व्यवस्था के लिए प्रसिद्ध हैं . जिनमे डेढ़दूं के कई स्कूल शामिल हैं । जिनमे अंग्रेजी  माध्यम से शिक्षा दी जाती है ।

लेकिन  आज हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे  में बता रहे हैं जहाँ  पर मॉडर्न और प्राचीन संस्कृति का एक अनोखा संगम देखने को मिलता है। हम बात कर रहे हैं देहरादून के राजपुर रोड के जीजीआईसी स्कूल  की .

May be an image of 30 people, people standing and grass

ये सरकारी स्कूल आज कल के प्राइवेट स्कूलों को भी अपनी सुविधाओं और शिक्षा के मामले में टक्कर दे रहा है और सरकारी स्कूल्ज के पुराणी तस्वीर को चेंज कर रहा है . तो  आइये अब हम आपको इस खास स्कूल की के बारे में कुछ ख़ास बातें बताते हैं ।

May be an image of 2 people and outdoors

नदियों और पर्वतों के नाम पर हैं कक्षाओं के नाम 

देहरादून के राजपुर रोड के जीजीआईसी स्कूल  की सबसे खास बात ये है की यहाँ पर कक्षाओं के नाम नदियों और पर्वतों के नाम पर रखे गए हैं जैसे की गंगा, यमुना और मंदाकिनी ,  त्रिशूल और हिमालय आदि ।

May be an image of one or more people and people standing

इस राजकीय बालिका इंटर कॉलेज  की छात्र  ने बताया की हमारे  स्कूल में कंप्यूटर लैब का नाम गंगा क्लास रूम रखा गया है । . जिससे यहाँ के बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़े रहते हैं और साथ साथ शिक्षा का ज्ञान भी प्राप्त करते हैं ।

Dehradun Rajpur Road GGIC School. Dehradun News: एक सरकारी स्मार्ट स्कूल ऐसा भी, यहां शिक्षा के साथ हो रहा है संस्कृति का संगम. Dehradun Rajpur Road Smart School. देहरादून ...
image credit to rajysamekshaa

May be an image of 3 people and outdoors

जहाँ पर बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाती है । और साथ बच्चों के लिए  समय समय एक्स्ट्रा एक्टिविटीज करवाई जाती हैं जिससे उनका संसकृक विकास भी होता है ।

स्कूल है मॉर्डन शिक्षा से संपन्न 

आपको बता दें देहरादून के राजपुर रोड के जीजीआईसी स्कूल में बच्चों को सांस्कृतिक विकास  के साथ साथ मॉर्डन शिक्षा भी दी जाती है । अक्सर हम सबने प्राइवेट स्कूल्ज में कम्प्यूटर्स , प्रोजेक्टर आदि सुविधातें देखि है लेकिन राज के इस स्कूल  में सभी मॉर्डन सुविधाएँ दी गयी हैं जिसकी कारण यह शूल अन्य सरकारी स्कूल्ज से बहुत अलग है ।

May be an image of 4 people, people standing and text that says "ADaa 402A2 Qu60O9 AI -- EAM EAMAT B EAM बाल सखा प्रका मार्गदर्शन एवं पराम रा0 बा0 इ0 का0 राजपुर रोड़ देहरादून राजकीय बालिका राजपुर रोड, दात्रा परि 200 Samsung Quad Camera with my Galaxy hwG31f5l M31"

देहरादून के राजपुर रोड के जीजीआईसी स्कूल की प्रधानाचार्य प्रेमलता बौड़ाई के अनुसार  साल 2020 में इस स्कूल को स्मार्ट स्कूल के रूप में बदला गया था  जिसके साथ ही  स्कूल के क्लासरूम के नाम भी बदले गए।

उनके  अनुसार स्कूल के बच्चों को  बच्चों उत्तराखंड की  संस्कृति से जोड़ने के लिए स्कूल में ये बदलाव किये गए हैं . जिसके बहुत ही सकारात्मक परिणाम  देखने को मिले हैं।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts