ऋषिकेश का लक्ष्मण झूला जल्द कहलायेगा बजरंग सेतु, ये होगा भारत का पहला कांच का पुल
|

ऋषिकेश का लक्ष्मण झूला जल्द कहलायेगा बजरंग सेतु, होगा भारत का पहला कांच का पुल

उत्तराखंड का ऋषिकेश योगनगरी के नाम से प्रशिद्ध हैं। यहाँ हर वर्ष लाखो की संख्या में लोग आधयात्मिक शांति और रोमांचक खेलों को एन्जॉय करने के लिए आते हैं ।

यहाँ के कई दर्शनीय स्थल मशहूर हैं जिनमे से एक है लक्ष्मण झूला ।  ऋषिकेश का लक्ष्मण झूला यहाँ आने वाले लोगों के लिए मुख्य आकर्षण है।

उत्तराखंड : अब यहां बनेगा बजरंग पुल, दिखेगा बेहद खूबसूरत नजारा | Khabar Uttarakhand News

लेकिन आने वाले समय में लक्ष्मण झूला पल की जगह लेगा बजरंग सेतु ! जी हाँ जल्दी ही लक्ष्मण झूला को नया रूप दिया जाएगा। नया बजरंग सेतु सीमेंट कंक्रीट से नहीं बल्कि कांच से बनाया जाएगा । जो भारत का पहला कांच का पल कहलायेगा।

वर्ष 2023 में पूरा होगा निर्माण कार्य

लोक निर्माण विभाग यहां बजरंग सेतु का निर्माण करा रहा है, जो कि लक्ष्मण झूला पुल का विकल्प बनेगा। लोनिवि नरेंद्रनगर खंड के अधिशासी अभियंता मो. आरिफ खान के मुताबिक आगामी वर्ष 2023 के जुलाई माह में इस सेतु का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा।

ऋषिकेश में जानकी सेतु का लोकार्पण- ऋषिकेश में शीघ्र तैयार होगा बजरंग ग्लास पुल- प्रदेश में पिछले 3.5 साल में बने 250 पुल- सीएम त्रिवेन्द्र - Meru ...

नए सेतु के लिए गंगा के दोनों किनारों पर फाउंडेशन का काम जारी है। और अब जल्दी ही आप ऋषिकेश के इस काच के पल पर चलने का आनंद ले सकेंगे ।

India first glass bridge built in Rishikesh it will be started instead of Laxman Jhula know when the construction will be completed Uttrakhand ऋषिकेश में बन रहा है भारत का पहला शीशे

बजरंग सेतु के दोनों ओर जो टावर बनाए जा रहे हैं, उन्हें केदारनाथ मंदिर की आकृति की तर्ज पर बनाया जाएगा।टावर की ऊंचाई करीब 27 मीटर होगी। कुल 133 मीटर लंबे और आठ मीटर चौड़ाई वाला यह पुल थ्री लेन का होगा। इस पुल के बीच में छोटे चौपहिया वाहन गुजर सकेंगे।

Lakshman Jhula Rishikesh - Laxman Bridge History, Location, Entry Fee

कांच से बनेगा बजरंग सेतु

पुल के बीच में ढाई-ढाई मीटर की डबल लेन दुपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए होगी। पुल के दोनों तरफ कांच का पैदल पथ बनेगा। इस पर खड़े होकर सैलानी 57 मीटर ऊंचाई से गंगा की बहती जलधारा का अद्भुत नजारा देख सकेंगे और इस पर चहलकदमी कर सकेंगे। इस कांच की मोटाई 65 मिमी होगी, जो बेहद मजबूत होता है।

Vietnam longest Bach Long pedestrian glass bottom bridge in world | Longest Bridge: ये है दुनिया का सबसे लंबा पैदल कांच का पुल, जहां डरना है मना! | Hindi News,

पुल के लिए कुल 68 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। बजरंग पुल जिस लक्ष्मणझूला पुल का विकल्प बनेगा, उसका निर्माण ब्रिटिश शासनकाल में वर्ष 1927 से 29 के बीच किया गया था।

2019 से बंद है लक्ष्मणझूला

12 जुलाई 2019 में लोक निर्माण विभाग की सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट में इस पुल को असुरक्षित मानते हुए प्रशासन ने इस पुल को आवाजाही के लिए बंद कर दिया था। इसके बाद नया पुल बनाने की तैयारी शुरू हुई, जिसकी जिम्मेदारी लोनिवि को दी गई है।

Terrifying': Tourist clings on as glass-bottomed bridge breaks apart in China | Stuff.co.nz

 

जुलाई 2019 के बाद से लक्ष्मणझूला पुल पर आवाजाही बंद है, जिससे लोग परेशान हैं। पुल का कोई विकल्प न होने के कारण यहां दोनों ओर का बाजार भी प्रभावित है।

Must-see spots and must-do activities in Rishikesh | Housing News

जल्द ही यहां बजरंग सेतु का निर्माण पूरा कर दिया जाएगा, जो कि देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस सेतु को स्टेट आफ आर्ट के तौर पर विकसित किया जाएगा, जो अपने आप में अभिनव कलाकृति होगी।

 

 

Similar Posts