उत्तराखंड की बेटियां आज देश-विदेश में देवभूमि का नाम ऊंचा कर रहे हैं। अपनी मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने साबित कर दिया है उत्तराखंड का युवा दुनिया में किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। उन्होंने खेलकूद या शिक्षा हर जगह अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
इसी क्रम में उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल कहलाने वाली मानसी नेगी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। आपको बता दें इन दिनों मानसी चीन में आयोजित हो रही वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर रही हैं । भारतीय टीम में शामिल मानसी नेगी ने असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 20 किलोमीटर दौड़ में कांस्य पदक हासिल कर देश का नाम ऊंचा किया है।
देवभूमि को किया गौरवान्वित
गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने हमारे देश के लिए बहुत बड़ा गौरव हासिल किया है। चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय टीम ने 20 किमी दौड़ स्पर्धा में सराहनीय कांस्य पदक हासिल किया।
टीम की सफलता में मानसी नेगी का उल्लेखनीय योगदान रहा, उन्होंने असाधारण प्रदर्शन किया। मानसी के कोच एवं प्रभारी खेल अधिकारी पौडी अनूप बिष्ट ने कहा कि मानसी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पूरे देश को सम्मानित किया है।
चमोली की रहने वाली है मानसी
उन्होंने पदक हासिल करने की उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए पूरी भारतीय टीम को हार्दिक बधाई दी। साथ ही उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 8 अगस्त तक चलेगी. मूल रूप से चमोली जिले की रहने वाली मानसी नेगी वर्तमान में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई कर रही हैं.
गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर प्रतिभाशाली मानसी नेगी ने पिछले साल 11 से 15 नवंबर तक गुवाहाटी में आयोजित प्रतिष्ठित 37वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-20 महिलाओं की 10,000 मीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीतकर एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की।
वर्तमान में, मानसी चीन में है और इस आगामी चैंपियनशिप में गर्व से हमारे देश का प्रतिनिधित्व करेगी।