Groom of haridwar: उत्तराखंड के इस दूल्हे ने कर दिया कमाल , शादी में दुल्हन को छोड़ पहुंच गया एग्जाम हाल
| |

Groom of haridwar: उत्तराखंड के इस दूल्हे ने कर दिया कमाल , शादी में दुल्हन को छोड़ पहुंच गया एग्जाम हाल

Groom of haridwar: अपने शादी में कई प्रकार के रस्मे और रिवाज़ निभाए जाते हैं . और शादी के कई दिन छुटियाँ भी लेते है ।  लेकिन आज के समय में शादी  का कुछ अलग ही रूप देखने को मिलता है । ऐसा की कुछ अजब गजब मामला सामने आया उत्तराखंड के हरिद्वार से । यहाँ शेरवानी पहने एक दूल्हा पेपर देने पहुंच गया . जहाँ पर दूल्हा अपनी सजी धजी दुल्हन को छोड़ कर पेपर देने पहुंच गया । और दुल्हन उसका इंतज़ार करती रही ।

घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की है . प्राप्त जानकारी के अनुसार दूल्हे का  शादी के ठीक अगले दिन वकालत का एग्जाम  था . जिसके लिए दूल्हा शादी के बाद दुल्हन  को लेकर सीधे  अपने  एग्जाम सेंटर पहुंच गया . और वहां एग्जाम देने लगा . इस बीच उसकी दुलहन परीक्षा के बाहर गाड़ी में दूल्हे का इंतज़ार करती रही । जिससे लोगों की इस  घटना पर नज़र पड़ी और ये नज़ारा वायरल हो गया ।

Groom of haridwar: उत्तराखंड के इस दूल्हे ने कर दिया कमाल , शादी में दुल्हन को छोड़ पहुंच गया एग्जाम हाल

आपको बता दें उत्तराखंड के हरिद्वार के श्यामपुर गाजीवाली निवासी तुलसी प्रशाद जोशी उर्फ़ तरुण का विवाह हरियाणा की  सिद्धि जोशी से हुआ था। विवाह के अगले दिन तरुण का एलएलबी के 5th सेमेस्टर का पेपर भी था । तो दूल्हे बने तरुण ने अपने एग्जाम देने के लिए एग्जाम सेण्टर का रूख किया । उनके साथ पत्नी और उनके बहन बहनोई भी थे ।  (Groom of haridwar)

Groom of haridwar: उत्तराखंड के इस दूल्हे ने कर दिया कमाल , शादी में दुल्हन को छोड़ पहुंच गया एग्जाम हाल

एग्जाम सेंटर पहुंच कर तरुण ने प्रधानचार्य से दूल्हे के कपड़ों में परीक्षा देने की अनुमति मांगी । अनुमति मिलजाने के बाद वे परीक्षा हॉल में पेपर देने काले गए और उनकी दूल्हा बाहर उनका इंतज़ार करती रही । उन्होंने बताया शादी की बची हुई सारी रस्म अब पेपर के बाद ही पूरी जायगी । (Groom of haridwar)

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMK3Gwgswz-HZAw?hl=en-IN&gl=IN&ceid=IN:en

तरुण के शादीके रीती रिवाज़ों से ज़्यदा अपने एग्जाम को अहमियत  देने से हर जगह उनकी तारीफ़ हो रही है । कॉलेज के प्रधानाचार्य ने भी उनकी प्रशंसा की है । और सभी को इससे प्रेरणा लेने के लिए कहा है । (Groom of haridwar)

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts