Join Group☝️

Haldwani News: हल्द्वानी के क्रिकेट कोच रवि नेगी के नाम हुई 1 और उपलब्धि , महिला अंडर-19 टीम के हैड कोच के रूप में हुआ चयन

Edevbhoomi
Haldwani News

Haldwani News: उत्तराखंड के क्रिकेट कोच रवि नेगी के नाम 1 और उपलब्धि जुड़ गयी है . प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड क्रिकेट संघ ने अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के सीनियर कोच के रूप में सेवा देने के लिए हल्द्वानी के गन्ना सेंटर निवासी रवि नेगी का चयन किया है। रवि वर्तमान में देहरादून स्थित निब्बन्स क्रिकेट अकादमी में क्रिकेटरों को प्रशिक्षण देने में लगे हुए हैं।

उनके पास अंडर-25 पुरुष टीम के सहायक कोच के रूप में पूर्व अनुभव है और उन्होंने वरिष्ठ महिला टीम के सहायक कोच के रूप में भी काम किया है।  जानकारी मिली है कि अंडर-19 महिला टीम के लिए कैंप 17 मई से देहरादून के पेट्रोलियम विश्वविद्यालय में शुरू होगा. Haldwani News

Haldwani 39 s Ravi Negi became head coach of Under-19 women 39 s team - हल्द्वानी के रवि नेगी बने अंडर-19 महिला टीम के हैड कोच

नेगी को कोच बनाए जाने पर खिलाडिय़ों और खेल प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है। कुछ उल्लेखनीय क्रिकेटर जो रवि के अधीन प्रशिक्षण ले रहे हैं, उनमें हल्द्वानी के एक विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल और एक रणजी खिलाड़ी, भारतीय अंडर -19 टीम के सदस्य नंदनी कश्यप, अंकित मनोरी, प्रियांशु और खंडूरी उत्तराखंड रणजी टीम के सदस्य दीपेश नैनवाल शामिल हैं। Haldwani News

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।