Haridwar special super fast train will run every Sunday
|

हरिद्वार की यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर , हर संडे चलेगी ये स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन

गर्मियों की छुट्टिया कुछ ही समय में शुरू होने वाली हैं । और यात्रियों का हरिद्वार आगमन अपने चरम पर होता है । इसके लिए रेलवे द्वारा यात्रिओं को नए गाड़ियों  की सौगात दी जाती है जिससे यात्रा में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो । इसी क्रम में हरिद्वार की यात्रा करने वाले यात्रिओं के लिए बड़ी खबर सामने आयी है ।

रेलवे ने दी जानकारी

हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हर रविवार को हरिद्वार जिले से वडोदरा के लिए सुपर फास्ट गति से एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।  इससे गर्मी के दौरान यात्रियों को होने वाली किसी भी परेशानी को कम करने में मदद मिलेगी।

Haridwar Station Pics - Railway Enquiry

प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित कोचों के अलावा,   रेलवे ने स्लीपर और सामान्य कोच लगाने का निर्णय लिया है।उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के सम्मानित वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक सुधीर सिंह द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, एक साप्ताहिक सुपर-फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जो प्रति माह चार बार चलायी  जायगी ।

Kumbh Mela 2021, Haridwar railway station, Kumbh Mela latest news, No Train to stop at Haridwar station | India News – India TV

यह ट्रेन वड़ोदरा से हरिद्वार के लिए प्रत्येक शनिवार को और हरिद्वार से वडोदरा के लिए प्रत्येक रविवार को चलेगी।

8 ट्रेनों में  जोड़े जाएंगे अतिरिक्त कोच

यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने आठ ट्रेनों में अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ने का फैसला किया है.

Passenger train services resume after 65 hours on Grand Chord line - Lagatar English

उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया है कि 29 अप्रैल से 1 मई तक आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी के बीच और 30 अप्रैल से 2 मई तक चलने वाली ट्रेन में अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे. बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस के बीच चलने वाली ट्रेन में कोच बढ़ाए जाएंगे।

Similar Posts