उत्तराखंड के हल्द्वानी के लिए आयी बड़ी खुशखबरी , 1 अरब रु की लगात से बनने जा रहा है देश का पहला एस्ट्रो पार्क
|

उत्तराखंड के हल्द्वानी के लिए आयी बड़ी खुशखबरी , 1 अरब रु की लगात से बनने जा रहा है देश का पहला एस्ट्रो पार्क

उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है . इसका एक मुख्य कारन यह है की यहाँ पर कई बड़े और प्राचीन तीर्थ स्थल  हैं जैसे केदारनाथ बद्री नाथ , गंगोत्री , यामिनोत्री, , हरिद्वार , ऋषिकेश आदि । लेकिन अब देव स्थली के सात साथ उत्तररखण्ड अंतरिक्ष विज्ञान और टेक्नोलॉजी के लिए भी जाना जाएगा।

जी हां , उत्तराखंड के हल्द्वानी में  भारत का पहला एस्ट्रो पार्क व साइंस सेंटर बनने  जा रहा है । जिसका निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू होने जा रहा है  . प्राप्त जान कारी के अनुसार इस एस्ट्रो पार्क व साइंस सेंटर में लगभग 100 करोड़ रूपए की लागत लगेगी । आइये अब जानते इस एस्ट्रो पार्क व साइंस सेंटर की कुछ बाटों के बारे में ।

क्या होता है एस्ट्रो पार्क

आपको बता दें एस्ट्रो पार्क एक अंतरिक्ष विज्ञान सेसम्बंधित एक ऐसी जगह है जहाँ पर ब्रह्मांड में होने वाली हर तरह की गतिविधियों का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसे  देखने के लिए केवल उत्तराखंड  से ही नहीं बल्कि ,  देश व दुनिया के कोने कोने से छात्र-छात्राएं, शोधार्थी और विज्ञानी भी आयेंगे ।

अब अंतरिक्ष के रहस्य सुलझाएगी सरोवर नगरी नैनीताल, जल्द शुरू होगी एशिया की सबसे बड़ी लिक्विड मिरर दूरबीन - Uttarakhand News

इस एस्ट्रो पार्क में खगोल विज्ञानियों की टीम भी रहेगी। जो इसके अंदर होने वाली गतिविधियों को सञ्चालन करेंगी । अंतरिक्ष में रूचि रखने वालों केलिए यह जगह एक जन्नत होगी जहांसे से वे अंतरिक्ष सम्बंधित घटनाओं को साक्षात अनुभव कर सकते हैं ।

34,141 Solar System Stock Photos, Pictures & Royalty-Free Images - iStock

इस एस्ट्रो पार्क में  अंतरिक्ष के  नक्षत्र और नवग्रह से जुड़े अध्ययन होंगे। एस्ट्रो पार्क के बनने से क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिलेगी।एस्ट्रो पार्क  व् साइंस लैब के साथ शिक्षार्थियों के लिए हास्टल, डाटा सेंटर का भी निर्माण होगा। एस्ट्रो पार्क  इस देवस्थल में स्थापित एशिया की सबसे बड़ी दूरबीन से एस्ट्रो पार्क की कनेक्टिविटी रहेगी।

किया गया 15 एकड़  भूमि का चयन

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार व इसरो के सहयोग से 100 करोड़ की परियोजना के लिए शासन से स्वीकृति मिलने के बाद जिला प्रशासन व एरीज भी सक्रिय हो गया है।   उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सामने 15 एकड़ भूमि का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने कहा कि एस्ट्रो पार्क व साइंस सिटी के लिए भूमि चिह्नित कर प्रस्तावित कर ली गई है।

हल्द्वानी में बनेगा भारत का पहला एस्ट्रो पार्क, DM ने किया चयनित भूमि का निरीक्षण

डीएम ने कहा कि इस भूमि के बदले वन विभाग को पिथौरागढ़ या फिर पौड़ी में भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए दोनों जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है। साथ ही वार्ता कर ली गई है। उम्मीद है कि जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस दौरान एरीज के विज्ञानी व नोडल प्रभारी डा. मोहित जोशी, एसडीएम मनीष कुमार, एसडीओ शशिदेव आदि शामिल रहे।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

 

Similar Posts