Indo Nepal Championship News
|

Indo Nepal Championship News: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के अमरदीप ने इंडो-नेपाल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत बढ़ाया देवभूमि का मान, 31 मिनट 10 सेकेंड में पूरी की 10 किमी दौड़

Indo Nepal Championship News: उत्तराखंड के युवा आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं . इसी क्रम उत्तराखंड के युवा धावक अमरदीप ने भारत-नेपाल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के कंडी जाबरी निवासी अमरदीप ने नेपाल के पोखरा स्थित नारबो स्टेडियम में 15 से 18 मई तक आयोजित इंडो नेपाल चैंपियनशिप में 10 किलोमीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

उन्होंने महज 31 मिनट, 10 सेकंड और 96 प्वाइंट्स में रेस पूरी कर एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। इससे पहले अमरदीप ने यूपी प्रयागराज में हुए नेशनल गेम्स में भी 10 किमी दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। Indo Nepal Championship News

कांदी निवासी अमरदीप ने 10 किमी दौड़ में किया स्वर्ण पदक हासिल। यूपी के इलाहाबाद में आयोजित किया गया 10जी नेशनल गेम।

गौरतलब है कि अमरदीप ने नेपाल में भी नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अमरदीप ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोचों को दिया है, जिसमें पूर्व सैनिक प्रदीप सिंह रावत, नितिन चंद और युवा कोच सचिन भारती शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 26 से 28 मई तक दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में अमरदीप 10 किलोमीटर की दौड़ में भी भाग लेंगे। Indo Nepal Championship News

गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, विधायक केदारनाथ शैलरानी रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह समेत कई अहम हस्तियां , भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार और पूर्व पार्षद अजय सेमवाल सहित अन्य लोगों ने उन्हें बधाई दी है।  Indo Nepal Championship News

Similar Posts