IRCTC Char Dham Yatra Tour Package: पूरे भारत वर्ष में चार धाम यात्रा के लिए के लिए एक अलग ही उत्साह रहता है । हर भारतीय जीवन में एक बार चार धाम यात्रा जरूर करना चाहता है । उत्तराखंड सरकार द्वारा भी इन दिनों पूरे जोरों शोरों से चार धाम यात्रा की तैयारी की जा रही है ।
चार धाम यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है और भारतीय रेलवे ने आपको 11 से 12 दिनों में चारों पवित्र स्थलों पर ले जाने के लिए एक विशेष टूर पैकेज बनाया है। इस दौरान हरिद्वार, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ और ऋषिकेश तीर्थ यात्रा के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।
22 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा
उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने वाली है। उस दिन गंगोत्री और यमुनोत्री के दो कपाट खुलेंगे।25 और 27 को केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे। जिसके साथ ही श्रद्धालु हरिद्वार , ऋषिकेश के साथ इन चार पवित्र स्थानों की यात्रा कर सकेंगे।IRCTC Char Dham Yatra Tour Package
कई ट्रैवल एजेंसियां अलग-अलग चार धाम यात्रा और टूर पैकेज लेकर आई हैं। आईआरसीटीसी ने एक खास पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज के तहत चार धाम यात्रा कराई जाएगी।
चार धाम यात्रा के दौरान आपको केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री जाने का अवसर मिलेगा।टूर पैकेज में यात्रियों को 11 दिन और 12 रात बिताने का मौका मिलेगा। यात्रा 21 मई से शुरू होकर 25 जून तक चलेगी।IRCTC Char Dham Yatra Tour Package

मुंबई से होगी यात्रा की शुरुआत
इस दौरान हरिद्वार, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ और ऋषिकेश जा सकते हैं। यात्रा मुंबई हवाई अड्डे से उड़ान भरने से शुरू होती है।
इन यात्रा का दूसरा पड़ाव दिल्ली होगा । दिल्ली के बाद सीधे हरिद्वार, वहां से बद्रीनाथ, फिर बड़कोट, वहा से गंगोत्री- गुप्तकाशी, जानकी चट्टी होते हुए केदारनाथ पहुंचाया जाएगा . फिर केदारनाथ से सोनप्रयाग, फिर उत्तर काशी, सोन प्रयाग, होते हुए केदारनाथ, से बद्रीनाथ और वापस हरिद्वार से दिल्ली और फिर वापस मुंबई आ जायगे ।
जानिए क्या होगा किराया
इस टूर पैकेज का पैकेज किराया रु. प्रति व्यक्ति 67,000 /- किराया रुपये निर्धारित किया गया है। दो लोगों के लिए 69,900 रुपये और रु व् तीन लोगों के लिए 91,400 का भुगतान करना होगा ।IRCTC Char Dham Yatra Tour Package
पैकेज में यात्रियों को मुंबई से आने-जाने का हवाई किराया, होटल या गेस्ट हाउस में ठहरना, आने-जाने और नाश्ता और रात का खाना दिया जाएगा। IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट जा कर आप इस टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं ।
इसमें यात्रा बीमा, पार्किंग शुल्क और टोल टैक्स शामिल हैं। यह सारी जानकारी आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। टूर पैकेज में 6 अलग-अलग तारीखें निर्धारित की गयी हैं । जो की नीचे दी गयी हैं –
- 21 मई- 1 जून
- 28 मई से 8 जून
- 4 जून से 15 जून
- 11 जून- 22 जून
- 18 जून – 29 जून
IRCTC Char Dham Yatra Tour Package