राज्य के होनहार युवा आज अपनी प्रतिभा के दम अपने सपनो को सच कर रहे हैं , हम अक्सर आपको प्रदेश के ऐसे ही युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं . इसी क्रम में आज हम आपको बागेश्वर जिले के देवनाई गांव के रहने वाले हैं गणेश सिंह बरोलिया से मिलवा रहे रहे रहे हैं जिन्होंने अपनी उलब्धि से पूरे प्रदेश को गौरवंगीत किया है .
अगर बात सैन्य क्षेत्रों की करें तो यहां उत्तराखण्ड के युवाओं का बड़ी संख्या में प्रतिनिधित्व आज किसी से छिपा नहीं है। यही कारण है कि बात जब भी देश की सेनाओं की होती है समूचे उत्तराखण्ड का नाम बड़े गर्व और सम्मान के साथ लिया जाता है। गणेश ने भी अपने म्हणत के दम पर आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट का पद प्राप्त किया है।
पिता है आईटीबीपी में इंस्पेक्टर
आपको बता दें मूल मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के रहने वाले गणेश सिंह बरोलिया ने आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट का पद प्राप्त किया है। बता दें कि एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले गणेश के पिता गोपाल सिंह भी आईटीबीपी में इंस्पेक्टर के पद पर काम करते हैं । वहीं उनकी माता लीला एक कुशल गृहिणी है।
गणेश सिंह बरोलिया ने यह सफलता कड़ी मेहनत और लगन से प्राप्त की है। गणेश सिंह बरोलिया बचपन से ही इस देशसेवा के मन में ठान लिया था। और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लये प्रयास शुरू कर दिए और हाल ही असिस्टेंट कमांडेंट बनाने में सफलता प्राप्त की ।
परिवार में है हर्षोल्लास का माहौल
गणेश सिंह बरोलिया की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के गरूड़ तहसील क्षेत्र के देवनाई गांव निवासी गणेश सिंह बरोलिया आईटीबीपी में असिस्टेंट कमांडेंट बन गए हैं।
उनकी इस उपलब्धि से जहां परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है वहीं घर पर भी बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। हम E-DEV BHOOMI की ओर से उत्तराखंड की इस लाल को ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |