उत्तराखण्ड के जूनियर बुमराह के फैन बने ये ऑस्ट्रेलियाई कोच, खुद सीखा दी बॉलिंग की ये तकनीक
|

उत्तराखण्ड के जूनियर बुमराह के फैन बने ये ऑस्ट्रेलियाई कोच, खुद सीखा दी बॉलिंग की ये तकनीक

कहते हैं प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है . और पूत के पाँव पलने में ही दिख जाते हैं।  देवभूमि उत्तराखंड के रहने वाले 8 साल के अक्षज त्रिपाठी ने इस बात को सच कर दिखाया है। अक्षज को लोग आज  जूनियर बुमराह कहकर बुलाते हैं।

जूनियर बुमराह अक्षज त्रिपाठी से मिले वर्ल्ड चैंपियन कोच जॉन बुकानन, दी बॉलिंग की टिप्स, coach-john-buchanan-met-rudraprayag-little-cricketer-junior-bumrah-akshaj- tripathi

उत्तराखंड का ये नन्हा क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की स्टाइल में गेंद डालता है । बुधवार का दिन इस नन्हे क्रिकेटर के लिए बेहद खास रहा। अक्षज को कोलकाता में दो बार के वर्ल्ड चैंपियन कोच ऑस्ट्रेलिया के जॉन बुकानन से मिलने का मौका मिला।

उत्तराखंड का बच्चा जिसे दुनिया जूनियर बुमराह नाम से जान रही है - Kafal Tree

ऑस्ट्रेलिया को दो बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताया

ये वही जॉन बुकानन हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को दो बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताया है। कोच जॉन बुकानन से मिलकर अक्षज की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

जूनियर बुमराह' अक्षज त्रिपाठी के मुरीद हुए क्रिकेटर जॉन बुकानन, अपनी कंपनी की करवाएंगे मार्केटिंग, australian-coach-john-buchanan-became-fan-of-junior-bumrah-akshaj-tripathi

उत्साहित अक्षज ने जॉन बुकानन से क्रिकेट को लेकर तमाम सवाल पूछे और जॉन बुकानन ने भी धैर्य से उनके सवालों का जवाब दिया। जॉन बुकानन ने जूनियर बुमराह अक्षज त्रिपाठी को बॉलिंग के टिप्स भी दिए।

भारत को जीतनी है सीरीज, तो ओपनरों को खेलनी पड़ेगी बड़ी पारी' - india vs australia 2018 former australian coach john buchanan opening batting combination tspo - AajTak

उन्होंने अक्षज त्रिपाठी को बॉल की ग्रिप, इन स्विंगर, आउट स्विंगर, रिवर्स स्विंग, सीधी बॉल फेंकने संबंधी टिप्स दिए। क्रिकेट कोच जॉन बुकानन के साथ बेटे अक्षज त्रिपाठी की इस मुलाकात की जानकारी उनके पिता डीपी त्रिपाठी ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए दी।

Mike Hussey Became Fan Of Uttarakhand Junior Bumrah Akshaj Tripathi. रुद्रप्रयाग के अक्षज की गेंदबाजी के फैन बने दिग्गज माइक हसी..बोले- ये जूनियर बुमराह गजब है. Uttarakhand Junior Bumrah Aksaj Tripathi. Aksaj Tripathi Mike Hussey- राज्य समीक्षा

वो लिखते हैं कि बुकानन सर से ये मुलाकात किसी सपने से कम नहीं थी।

Uttarakhand Latest News: Six Year Old Boy Akshaj Tripathi Doing Fast Bowling Like Cricketer Jasprit Bumrah, Former Australian Coach John Buchanan Will Train Him - जूनियर बुमराह को निखारेंगे आस्ट्रेलिया के पूर्व

ऐसा लगा ही नहीं कि अक्षज पहली बार उनसे मिल रहा है। कैमरे में बंद एक-एक तस्वीरों में जॉन सर का अक्षज के प्रति प्रेम साफ-साफ झलक रहा है।

उत्तराखंड के लिए गौरव की बात

उनका भारत आना और पहली ही मुलाकात में अक्षज को याद करना हमारे सम्पूर्ण उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है। बता दें कि अक्षज त्रिपाठी उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के मूल निवासी हैं और देहरादून की यमुना कॉलोनी में रहते हैं।

उत्तराखंड के 'जूनियर बुमराह' अक्षज त्रिपाठी से मिले कोच जॉन बुकानन, दिए बॉलिंग के टिप्स

जनवरी 2021 में जॉन बुकानन ने अपनी स्पोर्ट्स गियर कंपनी ‘लांच टी’ के लिए देहरादून की एक क्रिकेट अकादमी और एक प्राइवेट स्कूल के मैदान पर अक्षज के कुछ वीडियो भी शूट कराए थे।

जॉन बुकानन की कंपनी में ये काम करते दिखेंगे 'जूनियर बुमराह', तेज गेंदबाजी से जीता था सबका दिल - Uttarakhand News: Junior Bumrah Akshaj Tripathi Will Do Sports Product Marketing In ...

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रहे माइक हसी समेत कई क्रिकेटर अक्षज के खेल की तारीफ कर चुके हैं।

 

Similar Posts