Join Group☝️

कलयुगी बेटे ने ही बुजुर्ग माँ को उतारा मौत के घाट, पेंशन के पैसे देने से कर दिया था इंकार

पिथौरागढ़ से एक ऐसी घटना सामने आयी  है  जो आपका दिल दहला देगी. एक बेटे ने अपनी ही माँ  को मौत  को घाट  उतार दिया है । जानकारी के अनुसार  घटना पिथौरागढ़ के झूलाघाट से सटे कैलाली जिले के लम्कीचुहा नगरपालिका की है जहाँ से ये सनसनीखेज मामला सामने आया है ।

आपको बता दें पिथौरागढ़ के  लम्कीचुहा नगरपालिका के वार्ड नंबर छह निवासी 40 वर्षीय  राम थारु अपनी माँ के साथ रहता था ।  मां लगनी देवी 71 वर्ष की थी और उन्हें सरकार की तरफ से  वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी । बीते रोज़ जब राम थारू ने अपनी माँ लगनी देवी  से उनकी पेंशन के पैसे मांगे तो उन्होंने यह कह कर मना कर दिया की वो पैसे घर खर्च के लिए रखे हुए हैं ।

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMK3Gwgswz-HZAw?hl=en-IN&gl=IN&ceid=IN:en

इस पर कलयुगी बेटे राम थारू ने गुस्से में आकर अपनी ही माँ पर पास रखी कुल्हाड़ी से वार किया । और उन्हें लहूलुहान छोड़ कर जंगल की ओर भाग गया . उस समय घर पर कोई परिवार का सदस्य मौजूद नहीं था ।  पड़ोसियों ने चीखने की आवाजें सूनी ओर आकर देखने पर लगनी देवी को लहूलुहान पाया । उन्होंने आनन् फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया । जहाँ पर डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

कलयुगी बेटे ने ही बुजुर्ग माँ को उतारा मौत के घाट, पेंशन के पैसे देने से कर दिया था इंकार

पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने राम थारू की तलाश शुरू कर दी । पिथौरागढ़  पुलिस फिर जंगल में जाकर हत्यारे बेटे को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है । पड़ोसियों द्वारा लहूलुहान लगनी देवी को लम्की अस्पताल  से डॉक्टर्स ने गंभीर देखते हुए  धनगढ़ी अस्पताल रेफेर किया जहाँ पर डॉक्टर ने अधिक खून बह जाने ओर गहरी चोट की वहज से मृत घोषित कर दिया ।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत