Join Group☝️

उत्तराखंड की इस होनहार बिटिया ने किया देवभूमि को गौरवंगीत , सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुई चयनित

Edevbhoomi
उत्तराखंड की इस होनहार बिटिया ने किया देवभूमि को गौरवंगीत , सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुई चयनित

देवभूमि की बेटियां हर क्षेत्र को अपना बनाकर हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं। वे दिन लद गए जब महिलाओं और बेटियों को नारों और आंदोलनों की जरूरत होती थी। अब बेटियां खुद ऐसे मुकाम पर हैं जहां पूरी दुनिया उनकी आवाज सुनती है।

भारत की नारी शक्ति को मजबूत करने में देवभूमि की महिलाओं और बेटियों का भी समय-समय पर योगदान रहा है।आज देवभूमि उत्तराखंड की बेटियां हर क्षेत्र में सफल हो रही हैं।

फुटबॉल पर निबंध - Essay on Football in Hindi - Football par Nibandh

 

सरकारी और गैर सरकारी नौकरी से लेकर डांस स्टेज और खेल के मैदान तक दुनिया पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं.  एक बार फिर एक बेटी ने प्रदेश का नाम रोशन किया है।

Dainik uttarakhand,उत्तराखंड, गोपेश्वर, फुटबॉल नेशनल, चैंपियन

देवभूमि उत्तराखंड की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं। सरकारी गैर सरकारी नौकरी के साथ ही नृत्य के मंच से लेकर खेल के मैदान तक उत्तराखंड की बेटियां अपनी अमिट छाप छोड़ रही हैं।

सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 28 नवंबर से केरल में - SpogoNews

इसी कड़ी में हम आपको मिलवाने जा रहे हैं चमोली जिले की कविता रावत से, जिनका चयन 27वीं सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है. कविता की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है और उन्हें ढेरों बधाई संदेश मिल रहे हैं.

सीनियर नेशनल फुटबॉल चैंम्पियनशिप के लिए हुआ चमोली की कविता रावत का चयन - Dabi juban news

चमोली जिला फुटबॉल संघ से मिली जानकारी के अनुसार चमोली में रहने वाली फुटबॉल खिलाड़ी कविता रावत की बेटी हरि सिंह का चयन 27वीं सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है. यह हल्द्वानी के गौलापाल इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 मार्च तक आयोजित किया जायगा ।

27वीं सीनियर विमेंस नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप 2023: छत्तीसगढ़ को झारखंड ने 2 गोल से परास्त कर जीत के साथ की शुरूआत – NEWSWING

बता दें कि कविता  के कोच तनवीर अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि रुद्रपुर में आयोजित राज्य फुटबॉल प्रतियोगिता में फुटबॉल खिलाड़ी कवित का चयन हुआ है.

भारतीय महिला सीनियर फुटबॉल टीम का राष्ट्रीय शिविर एक दिसंबर से गोवा में शुरू होगा - indian women senior football team national camp start in goa from december 1

इसके बाद 09 से 26 मार्च तक काशीपुर में आयोजित शिविर से उनका चयन उत्तराखंड राष्ट्रीय टीम में हुआ।

 

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।