Kedarnath Bus Accident News: श्री केदारनाथ से आयी दुखद खबर , सड़क पर पलटी तीर्थयात्रियों की बस, पढ़ें पूरी खबर

Edevbhoomi
Kedarnath Bus Accident News

Kedarnath Bus Accident News: उत्तराखंड के टिहरी जिले में हुई एक दुखद घटना की जानकारी मिली है। बताया गया है कि तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस केदारनाथ से लौटी थी और कोडियाला रोड पर पलट गई, जिससे दुर्घटना हो गई। इस एक्सीडेंट के  समय बस में 28 लोग सवार थे।

प्राप्त जानकारी के आधार बताया की  शनिवार को केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को ले जा रही सोनप्रयाग से ऋषिकेश जाने वाली बस कोडियाला मार्ग पर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. Kedarnath Bus Accident News

Uttarakhand HC extends stay on Char Dham Yatra till July 28 - The Economic Times

हमें आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि सोनप्रयाग से ऋषिकेश जा रही बस संख्या UP17AT7489 में 28 यात्री सवार थे। यह बताया गया है कि सभी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। Kedarnath Bus Accident News

घायलों को 108 व अन्य वाहनों से एम्स अस्पताल पहुंचाने से पहले एसडीआरएफ की टीम ने प्राथमिक उपचार किया। गौरतलब है कि बस में सवार सभी यात्री गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले हैं।  Kedarnath Bus Accident News

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।