Join Group☝️

केदारनाथ यात्रा के शुरू होने से पहले आयी दुखद खबर , हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से गयी एक जान

Edevbhoomi
केदारनाथ यात्रा के शुरू होने से पहले आयी दुखद खबर , हेलीकॉप्टर की चपेट में आने से गयी एक जान

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ से एक दुखद  खबर सामने आ रही है।।केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले, उत्तराखंड में एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें अमित सैनी के रूप में पहचाने जाने वाले एक युवक की रविवार दोपहर एक हेलीकॉप्टर के पंखे की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण जान चली गई। गौरतलब है कि सैनी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन के वित्तीय नियंत्रक के पद पर कार्यरत थे.

हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से एक युवक की मौत.

सूत्रों के अनुसार बताया गया है कि हेलीकॉप्टर लैंडिंग के दौरान दुर्भाग्य से टेल रोटर (पिछला पंखा) की चपेट में आने से अमित सैनी की गर्दन में घातक चोट लग गई, जिससे उनका तत्काल निधन हो गया। दुर्भाग्य से, क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर से यह  घटना घटी है

Kedarnath heli officer death: officer beheaded by helicopter in kedarnath

बताया गया है कि निरीक्षण के दौरान हेलीपैड पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के दौरान उत्तराखंड नागरिक उड्डयन के सीईओ मौजूद थे. गौरतलब है कि केदारनाथ यात्रा 25 अप्रैल से शुरू होने वाली है।

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।