Know why Buransh started blooming before time
|

उत्तराखंड में दिखा प्रकति का हैरान करने वाला नज़ारा , जानिए क्यों समय से पहले खिलने लगा बुरांश

कहते जो हमप्रकृति को दते हैं प्रकृति हमे वही वापस करती है । उत्तराखंड में प्राकृतिक सम्पदा के भण्डार हैं । यहाँ पर  प्रकृति हमें कदम-कदम पर चौंकाती है। हाल ही उत्तराखंड के उत्तरकाशी मे भी एक ऐसी ही चौंकाने वाली घटना सामने आयी है । आपको बता दें  इन दिनों सीमांत जिले उत्तरकाशी में  प्रकृति का कुछ अलग हो रूप देखने को मिल रहा रहा है ।

उत्तरकाशी में समय से पहले ही दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में ही बुरांश खिल उठे हैं। समय से तीन माह पहले बुरांश के फूल खिलने से स्थानीय लोग भी काफी  हैरत में हैं। उत्तरकाशी के वन प्रभाग की मुखेम रेंज के जंगल में बुरांश खिले दिखाई दे रहे हैं।

समय से पहले ही  खिल उठे बुरांश 

आपको बता दें की आपके लिए ये घटना सामान्य होगी लेकिन ये घटना अनोखी इसलिए है, क्योंकि बुरांश के फूल आमतौर पर 15 मार्च से 30 अप्रैल के बीच खिलते हैं। समय से तीन माह पहले बुरांश के फूल खिलने से स्थानीय लोग भी हैरत में हैं।

Know why Buransh started blooming before time

 

उत्तरकाशी वन प्रभाग की मुखेम रेंज के जंगल में बुरांश खिले दिखाई दे रहे हैं। वनस्पति विज्ञानी इस बदलाव को जलवायु परिवर्तन का परिणाम मान रहे हैं। आपको बता दें अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर बुरांश उत्तराखंड का राज्य वृक्ष भी  है। देवभूमि  उत्तराखंड में बुरांश की रोडोडेंड्रोन बारबेटम, रोडोडेड्रोन केम्पानुलेटम, रोडोडेंड्रोन एरबोरियम और रोडोडेंडोन लेपिडोटम प्रजाति पाई जाती हैं।

 जलवायु परिवर्तन के चलते दिखा ये परिणाम

उत्तराखंड में समुद्रतल से 1650 मीटर से लेकर 3400 मीटर की ऊंचाई तक के क्षेत्र में बुरांश के जंगल हैं। आमतौर पर बुरांश के फूल मार्च से अप्रैल के बीच खिलते हैं, पर इस बार समय से तीन महीने पहले ही बुरांश के फूल जंगलों में दिखाई देने लगे हैं। वन अनुसंधान संस्थान की निदेशक डॉ. रेणु सिंह कहती हैं कि जलवायु परिवर्तन के चलते बुरांश समेत तमाम वनस्पतियों में फूल और फल समय से पहले ही आ रहे हैं।

Know why Buransh started blooming before time

वैज्ञानिकों  के अनुसार इस बार बारिश की कमी के चलते तापमान शुष्क रहा। ऐसी स्थिति में दिन के समय तापमान तेजी से बढ़ता है। बुरांश के फूलों का समय से पहले खिलाना साफतौर पर जलवायु परिवर्तन का संकेत है। जलवायु परिवर्तन विश्वव्यापी है, उच्च हिमालयी क्षेत्र भी इसके प्रभाव से अछूता नहीं है।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts