उत्तराखंड में हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से ये किसान ने कायम की नयी मिसाल, मुनाफा जानकार हैरान हो जायगे आप
|

उत्तराखंड में हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से लाल सिंह ने कायम की नयी मिसाल, मुनाफा जानकार हैरान हो जायगे आप

उत्तराखंड में पलायन की समस्या के बावजूद कुछ लोग अपने मेहनत के दम पर रोजगार के नई रहे तलाश रहे हैं । ऐसी में किसान भाई भी  खेती-किसानी में नए-नए इनोवेशन और नई तकनीकों के इस्तेमाल से खेती करने लगे हैं.

यहाँ के किसान भाई भी  अब विदेशी फलों और सब्जियों की खेती की शुरुआत कर रहे हैं . ऐसी  ही एक किसान हैं उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के कौसानी गांव के लाल सिंह जी ।

Best Hydroponic Strawberry Cultivation System

जो अपनी खेती में हाइड्रोपोनिक्स तकनीक के इस्तेमाल से बढ़िया मुनाफा कमा रहे हैं . लाल सिंह जी  हाइड्रोपोनिक्स तकनीक  की मदद से अच्छे पैमाने पर हरी सब्जी,सीजनल व ऑफ सीजनल देशी विदेशी  सब्जियां उगा रहे हैं।

उत्तराखंड में हाइड्रोपोनिक्स तकनीक से ये किसान ने कायम की नयी मिसाल, मुनाफा जानकार हैरान हो जायगे आप

दिल्ली की नौकरी छोड़ शुरू की खेती

आपको बता दें कौसानी निवासी लाल सिंह ने  कई साल दिल्ली फैक्ट्री लाइन में काम किया . उसके बाद उन्होंने अपने गाँव में रहकर कर खेती करने का मन बनाया । साल  2004 में वे अपने  गांव लौट आए फिर  उन्होंने हाइड्रोपोनिक्स तकनीक के इस्तेमाल ऑर्गेनिक खेती का  काम करना शुरु कर दिया. 

Top 17 Steps/Ways to Boost Avocado Yield: How to Increase Production, Size, Quality, Tips, Methods, and Ideas

कौसानी निवासी लाल सिंह अपने गांव में विदेशी फलों की की खेती करते हैं . वे उत्तरी अमेरिका में उगने वाले एवाकाडो फल को उगाते हैं . इसके साथ साथ वे भारी मात्रा में कीवी व बड़ी इलायची भी  उगाते है. कौसानी निवासी लाल सिंह खेती के साथ मछली पालन ,पशु पालन भी कर रहे हैं.

Hydroponics: A New Way of Farming - krishipathshala.in

कमा रहे हैं बढ़िया मुनाफा 

लाल सिंह जी के अनुसार 2004 में खेती शुरू करने के बाद उन्होंने  लगातार नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए अलग-अलग प्रकार की खेती की . जिसमे  मशरुम उत्पादन, फल व सब्जी  उत्पादन भी क्या है .

हाइड्रोपोनिक तकनीक से करें स्ट्रॉबेरी की खेती, चार गुना अधिक होगी पैदावार | hydroponic farming of strawberry farming latest method for four time better production | TV9 Bharatvarsh

अपने इस खेती के व्यवसाय से लाल सिंह लाखों की कमाई कर रहे हैं. उनके इस काम में  उनकी धर्मपत्नी वह बच्चे भी साथ दे रहे हैं.

Hydroponic Farming: सुबह लगाते हैं सब्जी और शाम को छापते हैं नोट, बिना मिट्टी की खेती करने वाले इस किसान की जानिए कहानी - Economic Times Hindi

 

उत्तराखंड में पलायन करने वाले किसानों के लिए लाल सिंह एक प्रेरणा  हैं. पहाड़ों पर  खेती से मुनाफा न होने के कारण किसान पलायन कर जाते हैं . लेकिन लाल सिंह ने अपने दम पर इसे गलत साबित कर दिया. वे पहाड़ों पर खेती से बढ़िया मुनाफा कमा कर इन किसानो के लिए एक नई राह दिखा रहे हैं

Similar Posts