जनरल बिपिन रावत को दी जायगी एतिहासिक श्रद्धांजलि
|

जनरल बिपिन रावत को दी जायगी एतिहासिक श्रद्धांजलि , अब उनके के नाम से जाना जाएगा देवभूमि का ये शहर

देवभूमि उत्तराखंड उन वीर जवानों का घर है जिन्होंने अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए हैं। यह भूमि कई वीरों की जन्मभूमि रही है जिन्होंने अपने देश की रक्षा के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी है। देश के पहले सीडीएस शहीद जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड के रहने वाले थे।

देश के पहले सीडीएस शहीद जनरल बिपिन रावत नागर के नाम पर राज्य सरकार लैंसडाउन शहर का नामकरण करने पर विचार कर रही है। राज्य के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के इस अनुरोध पर सीएम धामी ने सहमति जताई है. लैंसडाउन का नाम बदलकर “जनरल बिपिन रावत नगर” किए जाने की बात कही जा रही है

जनरल बिपिन रावत के नेतृत्‍व में हुई बालाकोट एयरस्ट्राइक, जानें कैसे कई अहम फैसलों को अंजाम तक पहुंचाया - Bipin Rawat Death News Balakot airstrike led by General Rawat ...

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्र की जनता को 129 करोड़ से अधिक की सौगात दी थी.

May be an image of text that says "लैन्सडोन 2"

इस कार्यक्रम पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री धामी से किसी जगह का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखने को कहा. सीएम धामी ने प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए कहा कि इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.

CDS General Bipin Rawat And His Wife Dead In Helicopter Crash Know More About His Family | CDS General Bipin Rawat Dead: जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन,

महाराज ने कहा कि अगर लैंसडाउन का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाता है तो यह उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी क्योंकि लैंसडाउन सैन्य बहुल इलाका है।

No photo description available.

सीएम धामी ने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक महान सैनिक और राष्ट्र नायक थे. वे गढ़वाल क्षेत्र और पूरे देश के लिए गौरव के प्रतीक भी हैं। लैंसडाउन शहर का नाम जनरल रावत के नाम पर रखने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है।

CDS General Bipin Rawat: हेलिकॉप्टर क्रैश में शहिद हुए जनरल बिपिन रावत का जानिए कैसा था सैन्य करियर - Republic Bharat

आपको बता दें दिसंबर 2021 में एक हेलिकॉप्टर हादसे में जनरल रावत की मौत हो गई थी.

Similar Posts