उत्तराखंड की मानसखंड झांकी के कलाकारों को किया गया सम्मानित , दिया गया 50-50 हजार रुपए ईनाम

Edevbhoomi
उत्तराखंड की मानसखंड झांकी के कलाकारों को किया गया सम्मानित , दिया गया 50-50 हजार रुपए ईनाम

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर उत्तराखंड की झांकी मानसखंड  ने सभी का नाम जीत लिया था। जिसके बाद उत्तराखंड की झांकी को प्रथम पुरूस्कार से सम्मानित किया था। उत्तराखंड में भी  उत्तराखण्ड की ‘मानसखण्ड’ झांकी  की जमकर तारीफ हुई है .

गत बुढ़वार को मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी को   मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में उत्तराखण्ड की “मानसखण्ड” झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद महानिदेशक सूचना  बंशीधर तिवारी ने ट्रॉफी के साथ भेंट की।

कलाकारों को दिया जायगा 50-50 हज़ार का इनाम

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड की झांकी से उत्तराखंड को पूरे विश्व में यहाँ  की  समृद्ध लोक संस्कृति एवं धार्मिक विरासत के रूप में पहचान मिली है । साथ मुख्यमंत्री ने झांकी  में काम करने वाले सभी कलाकारों को   50-50 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर झांकी के टीम लीडर संयुक्त निदेशक सूचना के.एस.चौहान भी वहां पर  उपस्थित रहे।

उत्तराखंड की मानसखंड झांकी के कलाकारों को किया गया सम्मानित , दिया गया 50-50 हजार रुपए ईनाम

 

 

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड को मानसखण्ड झांकी के लिये प्रथम पुरस्कार मिलने सभी कलाकारों को बधाई दी और इसका श्रय उनके द्वारा किये अथक प्रयासों को दिया  ।

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMK3Gwgswz-HZAw?hl=en-IN&gl=IN&ceid=IN:en

अनोखी रही मानसखंड झांकी की छटा  

आपको बता दें इस वर्ष  गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड की झांकी की छटा कुछ निराली रही . जिसने भी इसे देखा वो इस पर मोहित होगया . इस मानसखंड झांकी में  राज्य की समृद्ध लोक संस्कृति एवं धार्मिक विरासत को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया । ख़ास बात यह रही की इस झांकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन के उपरान्त मानसखण्ड के रूप में  प्रस्तावित किया गया ।

उत्तराखंड की मानसखंड झांकी के कलाकारों को किया गया सम्मानित , दिया गया 50-50 हजार रुपए ईनाम

उत्तराखंड की  मानसखंड  झांकी के आगे  व मध्य भाग में जहां कार्बेट नेशनल पार्क में घुमते  करते हुए जानवर व्  पक्षी से हिरन, बारहसिंघा, घुरल, मोर का विहंगम नज़ारा था . इस झांकी के पीछे के हिस्से में विश्व  प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर समूह और देवदार के वृक्षों को दर्शाया गया था। इसके  साथ ही ही प्रसिद्ध लोक कला ऐपण काे भी झांकी दिखाया गया था।

उत्तराखंड की मानसखंड झांकी के कलाकारों को किया गया सम्मानित , दिया गया 50-50 हजार रुपए ईनाम

 

झांकी में  कुमाऊं के पारम्परिक लोकनृत्य छोलिया करते कलाकारों में चार चांद लगा दिए थे। छोलिया नृत्य करते कलाकारों  ने जहां सुप्रसिद्ध गीत बेडू पाकों बारामास की धुन पर जमकर ठुमके लगाए थे साथ ही  झांकी का थीम सांग जै हो कुमाऊं, जै हो गढ़वाल ने भी दर्शकों का खूब मन मोहा था।

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMK3Gwgswz-HZAw?hl=en-IN&gl=IN&ceid=IN:en

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder
Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।