बिहार की इस गायिका ने गाया गढ़वाली मांगल गीत, जीता उत्तराखंड का दिल
|

बिहार की इस गायिका ने गाया गढ़वाली मांगल गीत, जीता उत्तराखंड का दिल

उत्तराखंड की संस्कृति और यान का लोक गायन पूरे देश में प्रशिद्ध है । देश के कई प्रतिभाशाली गायक उत्तराखंड के गीतों को अपनी रचनाओं में शामिल करते हैं। ऐसा ही कुछ संगम किया  बिहार की रहने वाली प्रतिभाशाली युवा गायिका मैथिली ठाकुर ने।

मैथिली  एक  सोशल मीडिया की स्टार हैं। अपनी सुमधुर आवाज से लोगों के दिलों पर राज करने वाली मैथिली ठाकुर सिर्फ हिंदी भजन ही नहीं बल्कि उत्तराखंडी लोकगीत और मांगल गीत गाने के लिए भी मशहूर हैं।

Maithili Thakur Archives - Uttarakhand Raibar

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के बड़बोले सुपरस्टार सौरभ जोशी को हुआ गलती का अहसास , मांगी उत्तराखंड वालों से माफ़ी

मैथिलि ने गाया गढ़वाली  मांगल  गीत

मैथिलि ठाकुर  के सुरों से सजा गढ़वाली  मांगल  गीत  वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, लोग उनकी गायिकी की तारीफ करते नहीं थक रहे। मैथिली के इस गाने को अभी तक उनके चैनल पर बेहद पसंद किया गया है।

Uttarakhandi Mangal Geet (Haldi) - Maithili Thakur - YouTube

मैथिली पहले भी मांगल गीत गाकर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं।

मैथिली ठाकुर ने गाया गढ़वाली मांगल गीत, दे द्यावा बाबाजी...सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल - Uttarakhand Raibar

रिलीज वीडियो में मैथिली हारमोनियम बजाते हुए मांगलिक गीत को गा रही हैं, साथ में अन्य महिलाएं भी उनके सुर से सुर मिला रही हैं।

आमतौर पर मांगल गीतों को उसी भाव से गाना कोई आसान काम नहीं होता, लेकिन मैथिली ने अपनी गायिकी से साबित कर दिया कि संगीत की कोई सीमा नहीं होती।

औ बैठ कागा हरिया बिरिछ (गढ़वाली गीत) - Maithili Thakur, Rishav Thakur,  Ayachi Thakur - YouTube

यह भी पढ़ें : देवभूमि की ये बेटी बनी प्रेरणा स्रोत , दृष्टिबाधित होते हुए भी कॉलेज टॉप कर पाया गोल्ड मैडल

जीता उत्तराखंड का दिल

होनहार मैथिली ठाकुर, देश के उस मध्यम वर्ग की नुमाइंदगी करती हैं, जिसमें प्रतिभा तो बहुत है, लेकिन उसे जाहिर करने और प्रसिद्धि पाने के लिए ताउम्र संघर्ष करना होता है।

बिहार की इस गायिका ने गाया गढ़वाली मांगल गीत, जीता उत्तराखंड का दिल

 

इस मामले में मैथिली खुशनसीब हैं क्योंकि उन्हें पिता के रूप में संगीत के एक बेहतरीन गुरु मिले हैं और सोशल मीडिया के रूप में एक मजबूत प्लेटफॉर्म भी।

एक करोड़ से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। चलिए अब आपको मैथिलि  ठाकुर  के गाये गढ़वाली मांगल  गीत  का वीडियो दिखाते हैं, उम्मीद है लाखों लोगों की तरह आपको भी ये जरूर पसंद आएगा।

बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर के कला की दीवानी है दुनिया, देखे शानदार तस्वीरें

आपको बता दें मैथिली ठाकुर अभी कॉलेज में हैं। वो संगीत और शिक्षा के बीच तालमेल बनाकर आगे बढ़ रही हैं।

 

Similar Posts