उत्तराखंड की इस उड़नपरी ने दिखाई गजब की प्रतिभा, नेशनल लेवल वाक रेस में रच डाला इतिहास
|

उत्तराखंड की इस उड़नपरी ने दिखाई गजब की प्रतिभा, नेशनल लेवल वाक रेस में रच डाला इतिहास

देवभूमि में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं  है । आज खेल के हर क्षेत्र यहाँ के युबा नाम कमा रहे हैं । जिस उत्तराखंड का  एथलेटिक्स से दूर दूर तक अब तक किसी का कोई वास्ता नहीं था, वो उत्तराखंड अब विजेताओं की फौज खड़ी कर रहा है। इसी क्रम में उत्तराखंड की उड़नपरी मानसी नेगी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा के झंडे गाड़ दिए हैं ।

उत्तराखंड की इस बेटी ने खेतों में प्रैक्टिस कर गजब की प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। देवभूमि की  इस बेटी ने साबित किया है कि इतिहास यूं ही नहीं बनता , उसके के लिए जी जान एक करना पड़ता है ।

यह भी पढ़ें : वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दौड़ेगी पहाड़ की उड़नपरी, जानिए कैसे पहुंची यहाँ तक 

नेशनल लेवल पर जीता गोल्ड मेडल

आपको बता दें मानसी नेगी चमोली जिले को मजोठी गांव की रहने वाली हैं। बेहद गरीब घर की वो लड़की, जिसने अपने सपनों को उड़ान दी, मेहनत से मुंह नहीं मोड़ा और एक बार फिर से नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल जीतकर ले आई। गोल्ड मेडल…वो भी ऐसे एवेंट में , जिसे पूरा करने में अच्छे-खासे एथलीट पसीना छोड़ देते हैं।

पहाड़ की गोल्डन गर्ल 'मानसी नेगी'- एथलीट चैंपियनशिप में सोने का तमगा हासिल करने के बाद कोलंबिया में करेगी देश का नाम रोशन।

20 किलोमीटर की वॉक रेस में गोल्ड मेडल जीतना आसान नहीं है। इस मुश्किल काम को मानसी की हिम्मत ने आसान बना दिया। इस बेटी ने 1 घंटा 40 मिनट का वक्त लगाया और 20 किमी वॉक रेस में गोल्ड मेडल जीतकर ले आई। और इसी के साथ मानसी ने नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया।

जाने मानसी की उपलब्धियां

आपको बता दें अंडर 23 कैटेगरी में मानसी का कोई तोड़ नहीं। मानसी नेगी के जीतने का सिलसिला लगातार जारी है और अब इंतजार इंटरनेशनल चैपियनशिप का है। मानसी राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी है । जिनमे से मुख्य को नीचे दर्शाया गया है –

पहाड़ की गोल्डन गर्ल 'मानसी नेगी'- एथलीट चैंपियनशिप में सोने का तमगा हासिल करने के बाद कोलंबिया में करेगी देश का नाम रोशन।

  • 2021 में राष्ट्रीय खेल में सिल्वर मेडल जीता
  • यूनिवर्सिटी लेवल कॉम्पिटीशन में भी सिल्वर मेडल जीता
  • खेलो इंडिया में भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता
  • अब इंटनेशनल लेवल पर गोल्ड जीतना है सपना
  • Shabas Uttarakhand 39 s Mansi Negi won gold medal in 10 km race walking - शाबास : उत्तराखंड की मानसी नेगी ने दस किलोमीटर रेस वॉकिंग में जीता गोल्ड मेडल

 

मानसी नेगी की प्रतिभा को उसके कोच अनूप बिष्ट अच्छी तरह से जानते हैं। कभी खेतों में प्रैक्टिस करने वाली मानसी की प्रतिभा किसी से छुपी नहीं। जमाना क्या कहता है, इस बात की मानसी ने कभी फिक्र नहीं की वो आगे बढ़ती रही, जीत के कदम से अपने कदमों को मिलाती रही। आज मानसी नेशनल लेवल पर कई मेडल जीत चुकी है और  बाकी बेटियों को भी प्रेरणा हैं

 

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts