उत्तराखंड में जहाँ लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं, वहीँ ये लोग पहाड़ों में आकर ले रहे हैं बर्फबारी के बीच 7 फेरे
|

उत्तराखंड में जहाँ लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं, वहीँ ये लोग पहाड़ों में आकर ले रहे हैं बर्फबारी के बीच 7 फेरे

विवाह हर किसी के जीवनका बहुत खास समय होता है . लोग इसको याद गार बनाने के लिए हर कोशिश करते हैं . शादी के लिए  शादी करने की जगह भी विवाह करने वाले जोड़े के लिए बहुत ख़ास होती है । इस समय जहाँ सारा उत्तराखंड सर्दी से ठिठुर रहा है वही अपनी शादी को खासबनने के लिए दूर दूर से जोड़े हिमालये की गोद में पहुंच रहे हैं और बर्फबारी व्  झील किनारे सात फेरे ले रहे हैं ।

उत्तराखंड में अब डेस्टिनेशन वेडिंग का चलन धीरे काफी बाद रहा चूका है . लोग दूसरे देशों और राज्यों उत्तराखंड के हिमालय की वादियों में प्रकृति की गोद  में सात फेरे लेने के लिए उत्तराखंड आ रहे है । आइये आपको बताते हैं वो कौन कौन उत्तराखंड की मुख्य जगह जो उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए पसंद किये जा रहे हैं ।

 ऋषिकेश, देहरादून, औली, नैनीताल हैं पहली पसंद

उत्तराखंड के पहाड़ों में शादी के मौके को यादगार बनाने के लिए हर इंतजाम है।  अगर बात सबसे पसंदीदा जगह की हो रही है तो ऋषिकेश, देहरादून, औली, नैनीताल, मुक्तेश्वर और रामगढ़ जैसे इलाके डेस्टिनेशन वेडिंग के क्षेत्र में नई पहचान बना रहे हैं। सरकार द्वारा भी स्नो वेडिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है ।  जिसकी वजह से  राज्य में स्नो वेडिंग का ट्रेंड चल पड़ा है।

उत्तराखंड में जहाँ लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं,  वहीँ ये लोग पहाड़ों में आकर ले रहे हैं बर्फबारी के बीच 7 फेरे

अगर उत्तराखंड में मौसम का साथ रहा तो कई पर्यटक स्थलों पर पर्यटक आने वाले दिनों में बर्फबारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। देहरादून, नैनीताल,  मसूरी, धनोल्टी, चकराता, ऋषिकेश  औली, लैंसडौन,  मुक्तेश्वर, कौसानी, रानीखेत, टिहरी झील, नई टिहरी आदि देव भूमि के प्रमुख स्थलों में देश-विदेश के सैलानी हर साल नए साल का जश्न मनाने आते हैं। आपको बता दें कि आगे आने वाले दिनों में शादी के भी  कई मुहूर्त हैं . इन शुभ मुहूर्त पर कई  युवा जोड़ों ने उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर चुना है।

बर्फबारी के बीच सात फेरे

देश के कई क्षेत्रों से युवा बर्फबारी के बीच सात फेरे लेने के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटकों से आह्वान किया कि नए साल की शुरुआत उत्तराखंड से करें। पर्यटन विभाग लगातार मौसम विभाग से समन्वय बनाकर उत्तराखंड में कब, कहां बर्फबारी होगी। इसकी जानकारी ले रहा है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि नैनीताल, अल्मोड़ा, मसूरी और औली समेत त्रियुगीनारायण में शादी करने वाले लोग लगातार संपर्क कर बर्फबारी होने की जानकारी ले रहे हैं।

उत्तराखंड में जहाँ लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं,  वहीँ ये लोग पहाड़ों में आकर ले रहे हैं बर्फबारी के बीच 7 फेरे

उत्तराखंड में  हाल ही में मुक्तेश्वर और भीमताल के पास स्थित कई रिजॉर्ट में दिल्ली, गाजियाबाद, मुंबई आदि शहरों के कई जोड़े  शादी समारोह के लिए बुकिंग करा चुके हैं। होटल कारोबारी के  अनुसार  शादी के इच्छुक जोड़े चाहते हैं कि उनके फेरे ऐसी जगह हों, जहां से हिमालय दिखे या फिर बर्फबारी हो। आज कल  शादी करने वाले युवा झील के किनारे सात फेरे लेने की ख्वाहिश रखते हैं। साथसाथ  कई जोड़े ऐसे भी हैं, जो उत्तराखंडी रीती रिवाज से शादी करने के लिए यहां पहुंच रहे हैं।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts