उत्तराखंड की इस बेटी ने दिखाई अजब हिम्मत , जानकार आप भी देंगे दाद
|

उत्तराखंड की इस बेटी ने दिखाई अजब हिम्मत , जानकार आप भी देंगे दाद

उत्तराखंड की बेटियां आज  हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं और बुराई और उनके साथ कुछ गलत होने पर के खिलाफ आवाज उठा रही रही हैं . ऐसी ही हल्द्वानी क्षेत्र की एक बहादुर बेटी के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं जिसने खुद को बालिका वधु बनने  से रोका और अपने परिजनोंको इस अपराध  के लिए पुलिस को भी सौंप दिया ।

जी हाँ बात नैनीताल जिले के हल्द्वानी  क्षेत्र की है जहाँ पर अचानक एक बच्ची चौकी पहुची  . वो क्लास 9 की छत्र थी . बच्ची से चौकी आने की वजह पूछने पैर पता चला की वो अपने ही परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराना चाहती है। क्युकी उसके परिवार वाले जबर्टस्ति उसकी शादी करवाना चाहते हैं ।

अपने ही परिजनों के खिलाफ दर्ज़ की रिपोर्ट 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना नैनीताल जिले के हल्द्वानी क्षेत्र की है . जहाँ एक बच्ची थाने में पहुंच कर  फफक-फफक कर रोने लगी। वजह पूछने पर पता चला की बच्ची  अपने परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करना चाहती  है। पुलिस ने बताया की बच्ची   अभी कक्षा 9 में पढ़ती है। उसकी उम्र 16 वर्ष बताई है।

उत्तराखंड की इस बेटी ने दिखाई अजब हिम्मत , जानकार आप भी देंगे दाद

पुलिस के अनुसार माता-पिता और भाई उसकी शादी फतेहपुर यूपी निवासी रिश्तेदार के बेटे के साथ करवाना चाहते हैं। पिछले 6 महीने से बच्ची  पर शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन वो तैयार नहीं है। वह अभी आगे पढ़ना चाहती है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने छात्रा के माता-पिता को पुलिस थाने में बुला कर हिदायत दी है ।  उन्हें बताया की  नाबालिग की शादी करना कानूनन अपराध है।

छात्रा पड़ना चाहती है आगे

आपको बता दें छात्रा आगे अपनी  पढ़ाई जारी रखना चाहती है, लेकिन उसके माता-पिता उस पर शादी करने का दबाव बना रहे हैं। छात्रा के कई बार मना करने के बाद भी जब वो नहीं माने तो छात्रा पुलिस के पास मदद के लिए पहुंच गई और पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस के पूछ ताछ करने के पर लड़की  पिता ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इस बीच अच्छा रिश्ता मिला तो उन्होंने शादी के लिए हां बोल दिया।

उत्तराखंड की इस बेटी ने दिखाई अजब हिम्मत , जानकार आप भी देंगे दाद

 

पुलिस ने परिजनों को नाबालिग की शादी न करने की हिदायत दी है।बाद में पुलिस ने बच्ची के माता-पिता को चौकी बुलाया और उन्हें समझा-बुझाकर बेटी की शादी न करने के लिए मना लिया।पुलिस के अनुसार  16 वर्षीय बच्ची  मूलरूप से यूपी के फतेहपुर की रहने वाली है। वर्तमान में अपने परिवार के साथ हल्द्वानी में रह रही व्  कक्षा में 9 में की छात्रा है।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts