Join Group☝️

मिलिए उत्तराखंड के ऐसे विधायक महोदय से , हर वर्ष जो मेधावी छात्रों को अपनी सैलरी देते हैं ये तोहफा

कहते हैं अगर प्रदेश की प्रगति यहाँ के राजनेता और मत्रियों के हाथों में होती है । पर आज कल के समय में नेता पहले अपनी जीवन भरते हैं फिर जनता के बारे में सोचते हैं । परन्तु आज हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे विधायक से मिलवाने जा रहे हैं जो अपनी खुद की सैलरी भी टॉपर छात्रों  पर खर्च करते हैं .

उत्तराखंड  के देवप्रयाग से बीजेपी विधायक विनोद कंडारी  हर साल अपनी विधानसभा क्षेत्र  में टॉप करने वाले दसवीं के छात्रों को भारत दर्शन करवाते हैं। वह भी अपने निजी खर्च पर ।

यह भी पढ़ें  : हल्द्वानी की क्लास 8th की बेटी ने लन्दन में बढ़ाया देश का मान, ब्रिटेन की महारानी ने किया सम्मानित

टॉपर स्कूली छात्रों को कराते हैं भारत दर्शन

देवप्रयाग विधानसभा सीट से विधायक विनोद कंडारी की जो कि टॉपर स्कूली छात्रों को भारत दर्शन कराते हैं। ऐसा उत्तराखंड में करने वाले वह पहले विधायक हैं।

Devprayag Vidhansabha

उनकी यह पहल प्रदेश के अन्य विधायकों के लिए भी एक प्रेरणादायक पहल है। उन्होंने कहा कि इस पहल के पीछे मकसद बच्चों को किताबी ज्ञान से बाहर निकालकर बाहरी दुनिया से भी रूबरू कराने का है।

May be an image of 4 people and people standing

 

 

वह हर साल दसवीं की परीक्षा में टॉप करने वाले सभी छात्रों को देश के प्रमुख स्थलों पर घुमाने के लिए ले आते हैं। देश के संसद भवन से लेकर विधानसभा भवन तक वह इन छात्रों को उनके स्कूली ज्ञान के बाहर की दुनिया से रूबरू कराते हैं।

 

यह भी पढ़ें : देवभूमि के इन बच्चों को चुना गया है वीरता पुरस्कार के लिए , एक तो भाई की जान बचने के लिए भिड़ गया इस आदमघोर जानवर से

इस बार 70 छात्रों ने किया  भारत दर्शन

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी इस बार 70 छात्रों को भारत दर्शन यात्रा पर अपने निजी खर्च से से ले जाया गया । देहरादून से कार्यक्रम शुरू हुआ । सीएम धामी ने हरी झंडी दिखा कर पूरे दल को रवाना किया ।

CM धामी ने भारत दर्शन पर जा रहे विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के मेधावी छात्रों  से की भेंट | Himalayan Discover

विनोद कंडारी ने कहा की यह उनके लिए एक ख़ुशी का पल होता है जब वे विधानसभा स्कूलों के टॉप छात्रों को भारत भ्रमण पर ले जा जाते  हैं। उनका मानना ​​है कि इससे देवप्रयाग विधानसभा में शिक्षा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

May be an image of 6 people and outdoors

इस बार छात्रों ने  अयोध्या राम मंदिर और विज्ञान धाम लखनऊ के साथ लखनऊ विधानसभा, कानपुर आईआईटी और औद्योगिक इकाइयों का दौरा किया ।

 

May be an image of 8 people, people standing, footwear, tree and outdoors

 

विनोद कंडारी ने सरकार से अनुरोध किया है कि अन्य विद्यालयों के छात्रों को भी ऐसे मौके दिए जाएं जिससे वह बाहरी दुनिया और सैकड़ों करियर ऑप्शन्स से रूबरू हो सकें।।

May be an image of 7 people, people standing and outdoors

उन्होंने कहा कि अन्य विधायकों को भी अपने क्षेत्र के मेधावी छात्रों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजन करने चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत