मिलिए उत्तराखंड के ऐसे विधायक महोदय से , हर वर्ष जो मेधावी छात्रों को अपनी सैलरी देते हैं ये तोहफा
|

मिलिए उत्तराखंड के ऐसे विधायक महोदय से , हर वर्ष जो मेधावी छात्रों को अपनी सैलरी देते हैं ये तोहफा

कहते हैं अगर प्रदेश की प्रगति यहाँ के राजनेता और मत्रियों के हाथों में होती है । पर आज कल के समय में नेता पहले अपनी जीवन भरते हैं फिर जनता के बारे में सोचते हैं । परन्तु आज हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे विधायक से मिलवाने जा रहे हैं जो अपनी खुद की सैलरी भी टॉपर छात्रों  पर खर्च करते हैं .

उत्तराखंड  के देवप्रयाग से बीजेपी विधायक विनोद कंडारी  हर साल अपनी विधानसभा क्षेत्र  में टॉप करने वाले दसवीं के छात्रों को भारत दर्शन करवाते हैं। वह भी अपने निजी खर्च पर ।

यह भी पढ़ें  : हल्द्वानी की क्लास 8th की बेटी ने लन्दन में बढ़ाया देश का मान, ब्रिटेन की महारानी ने किया सम्मानित

टॉपर स्कूली छात्रों को कराते हैं भारत दर्शन

देवप्रयाग विधानसभा सीट से विधायक विनोद कंडारी की जो कि टॉपर स्कूली छात्रों को भारत दर्शन कराते हैं। ऐसा उत्तराखंड में करने वाले वह पहले विधायक हैं।

Devprayag Vidhansabha

उनकी यह पहल प्रदेश के अन्य विधायकों के लिए भी एक प्रेरणादायक पहल है। उन्होंने कहा कि इस पहल के पीछे मकसद बच्चों को किताबी ज्ञान से बाहर निकालकर बाहरी दुनिया से भी रूबरू कराने का है।

 

 

Uttarakhand:देवप्रयाग के युवा विधायक विनोद कंडारी की इस पहल की हो रही  तारीफ, भारत दर्शन पर निकले मेधावी | Vinod Kandari MLA Devprayag Vidhansabha  initiative meritorious students ...

वह हर साल दसवीं की परीक्षा में टॉप करने वाले सभी छात्रों को देश के प्रमुख स्थलों पर घुमाने के लिए ले आते हैं। देश के संसद भवन से लेकर विधानसभा भवन तक वह इन छात्रों को उनके स्कूली ज्ञान के बाहर की दुनिया से रूबरू कराते हैं।

 

यह भी पढ़ें : देवभूमि के इन बच्चों को चुना गया है वीरता पुरस्कार के लिए , एक तो भाई की जान बचने के लिए भिड़ गया इस आदमघोर जानवर से

इस बार 70 छात्रों ने किया  भारत दर्शन

देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी इस बार 70 छात्रों को भारत दर्शन यात्रा पर अपने निजी खर्च से से ले जाया गया । देहरादून से कार्यक्रम शुरू हुआ । सीएम धामी ने हरी झंडी दिखा कर पूरे दल को रवाना किया ।

सीएम धामी ने की भारत दर्शन पर जा रहे विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के मेधावी  छात्रों से भेंट - RNS INDIA NEWS

 

विनोद कंडारी ने कहा की यह उनके लिए एक ख़ुशी का पल होता है जब वे विधानसभा स्कूलों के टॉप छात्रों को भारत भ्रमण पर ले जा जाते  हैं। उनका मानना ​​है कि इससे देवप्रयाग विधानसभा में शिक्षा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

 

इस बार छात्रों ने  अयोध्या राम मंदिर और विज्ञान धाम लखनऊ के साथ लखनऊ विधानसभा, कानपुर आईआईटी और औद्योगिक इकाइयों का दौरा किया ।

 

सीएम योगी से मिले देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्र, यूपी विधानसभा में भी  बिताया समय, meritorious students of devprayag assembly met cm yogi  adityanath

विनोद कंडारी ने सरकार से अनुरोध किया है कि अन्य विद्यालयों के छात्रों को भी ऐसे मौके दिए जाएं जिससे वह बाहरी दुनिया और सैकड़ों करियर ऑप्शन्स से रूबरू हो सकें।।

 

उन्होंने कहा कि अन्य विधायकों को भी अपने क्षेत्र के मेधावी छात्रों को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के आयोजन करने चाहिए।

Similar Posts