Nainital Crack News: अभी उत्तराखंड जोशीमठ के संकट से उभर नहीं पाया है । और उत्तराखंड के सबसे मशहूर शहर नैनीताल में संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं . जिससे यहाँ के स्थानीय निवासियों में दहसत फ़ैल गयी है . प्राप्त जानकारी के औसर नैनीताल की मॉल रोड पर दरारें दिखने से यहाँ के लोग सकते में आ गए हैं आने वाले खतरे से घबरा रहे हैं .
आपको बता दें पिछले दिनों नैनीताल के माल रोड पर 10 मीटर लम्बी दरारें देखने को मिली जिससे माल के आस पास के क्षेत्र के लोगों में दहशत का मौहौल छा गया है . इससे पहले भूस्खलन के चलते 2018 में नैनीताल लोअर मॉल रोड का लगभग 25 मीटर हिस्सा नैनी झील में समा गया था। (Nainital Crack News)

अब उपर मॉल रोड के हिस्से में दरें दिखने से लोग सकते में आ गए हैं। वही लोक निर्माण विभाग ने इन दरारों को केमिकल और रेते से भरते हुए नज़र आये . इसके बारे में लोक निर्माण विभाग ई ई दीपक गुप्ता के अनुसार मॉल रोड के स्थाई उदय के लिए जल्दी ही कारवाही की जायगी इसके लिए टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड इसके लिए कार्य दे दिया गया है . आपको बता दें 1.5 किमी की दूरी तक की अपर माल रोड में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर भू-धंसाव की जैसी स्थति बनी हुई हैं।

इसके बाद टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड की टीम नीताल पहुं कर स्थिति का जायज़ा लिया और इसके तीन करोड़ पचास लाख रुपए का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है । अब इस प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद मॉल रोड का पर काम शुरू किया जाएगा । फिलहाल के लोक निर्माण विभाग आयी इन दरारों को भरने का काम किया जा रहा है । (Nainital Crack News)
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |