NDA Reasult Uttrakhand : उत्तराखड के कई क्षेत्रों में आज भी सड़क, स्वास्थ्य और पर्वतीय शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है, लेकिन यहां के होनहार युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। प्रदेश के प्रतिभावान युवाओं ने हर जगह अपनी काबिलियत का परचम लहराया है।
हाल ही में यूपीएससी एनडीए में रिजल्ट घोषित किया गया है । जिसमे राज्य के बेटों ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए देवभूमि का नाम रोशन किया है ।
आज हम इन्ही होनहार युवाओं से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने यूपीएससी एनडीए में सफलता हासिल कर पूरे राज्य को गर्व करने का मौका दिया है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड राज्य के सीमावर्ती जिले पिथौरागढ़ के उन चार युवाओं विवेक जोशी और प्रणव रावल , जय कार्की और सचिन उपरारी की जिन्होंने एनडीए परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर एक बार फिर साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी भी परिस्थिति की मोहताज नहीं होती है.

इन युवाओं में विवेक जोशी और प्रणव रावल राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष 50 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, जबकि जय कार्की और सचिन उपरारी ने भी बड़ी सफलता हासिल की है। NDA Reasult Uttrakhand

मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र के पाताल भुवनेश्वर गांव के रहने वाले प्रवीण सिंह रावल के बेटे प्रणव रावल ने अखिल भारतीय स्तर पर 21वीं रैंक हासिल की है. NDA Reasult Uttrakhand
अगर प्रणव की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने पिथौरागढ़ के विजडम नर्सरी स्कूल में किंडरगार्टन की शिक्षा, पिथौरागढ़ के डॉन बॉक्स पब्लिक स्कूल में अपनी प्राथमिक शिक्षा और घोड़ाखाल में सैनिक स्कूल में अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी की।
इसके साथ ही पिथौरागढ़ जिले के ही खुनि गांव निवासी विवेक जोशी के बेटे सुरेश चंद्र जोशी ने देश भर में रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन किया है और 39वें स्थान प्राप्त किया हैं।
इसके अलावा जिले के बेरीनाग निवासी जय कार्की पुत्र विनोद कार्की ने 121वीं रैंक हासिल की है, जबकि जिले के खातीगांव निवासी सचिन उपरारी के पुत्र राजेंद्र सिंह ने अखिल भारतीय स्तर पर 154वीं रैंक हासिल की है. NDA Reasult Uttrakhand

सीमावर्ती जनपद पिथौरागढ़ सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। हम E-DEV BHOOMI की ओर से उत्तराखंड के इन होनहार बेटों को ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं