उत्तराखंड के इस युवा ने लहराया सफलता का परचम , पिछले साल पिता को खोने के बाद भी नहीं हार
|

उत्तराखंड के इस युवा ने लहराया सफलता का परचम , पिछले साल पिता को खोने के बाद भी नहीं हार

देव भूमि के युवा इन दिनों सफलता के नित नए मुकाम हासिल कर रहे है . हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से प्रदेश का  नाम रोशन कर रहे रहे हैं ।  कुछ दिन पहले राज्य काफिलीखेत  के होनहार युवा लोकेश ने अपनी सफलता के झंडे गाड़े थे ।  आज इसी क्रम में हम आपको एक और ऐसे ही होनहार युवा के बारे बता रहे हैं। जिसने आल इंडिया लेवल की परीक्षा में पर छठी रैंक हासिल की है।

हम बात रहे हैं टिहरी गढ़वाल के  के नितिन गुसाईं की, जिन्होंने इंडियन कोस्ट गार्ड परीक्षा पास करी है । जिसके बाद उनका चयन इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए हो गया है।

https://t.me/+69fLtJQJD6sxYTE1

प्राप्त की छठी रैंक

आपको बता दें नितिन मूल रूप से टिहरी गढ़वाल के कंडीसौड़ गांव के निवासी हैं . अपनी  कड़ी मेहनत और लगन से कठिन परिस्थियों के बावजूद भी नितिन देश की इस सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक में सफलता प्राप्त की है । नितिन ने इंडियन कोस्ट गार्ड परीक्षा में पूरे देश में छटी रैंक प्राप्त की है। और उनका चयन असिस्टेंट कमांडेंट पद के लिए  हुआ है।

ICG Exam 2021: इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक और यांत्रिक भर्ती परीक्षा की तारीख और शहर जानने के लिए लिंक एक्टिव - ICG Navik and Yantrik Exam 2021 City and Date Link Activated @

नितिन ने बचपन से ही देश सेवा कसपना देखा था । उन्होंने इसके लिए काफी समय पहले ही तैयारी की है। नितिन की प्रारंभिक  प्रारम्भिक शिक्षा उनके गांव के ही राजकीय इंटर कॉलेज छाम कंडीसौड़ से हुई है . जिसके बाद उन्होंने डीएवी इंटर कॉलेज डिफेंस कॉलोनी से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की । बाद में नितिन ने डीडी डिग्री कॉलेज से पीसीएम ग्रुप से बीएससी में स्नातक की डिग्री  हासिल की है।

पिछले साल उठा था पिता का साया

प्राप्त जानकारी के अनुसार  कि पिछले साल ही नितिन के सर से उनके पिता का साया उठ गया था . उनके पुलम सिंह गुसाईं का देहांत होने के बाद भी नितिन ने इसकष्ट के साथ अपनी तैयारी में कोई कसार नहीं छोड़ी . विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए भी उन्होंने सफलता का यह  मुकाम हासिल किया है।

उत्तराखंड के इस युवा ने लहराया सफलता का परचम , पिछले साल पिता को खोने के बाद भी नहीं हार

नितिन की इस अभूतपूर्व सफलता और उपलब्धि से उनके परिवार में खुशी का माहौल है । और उनके गाँव में भी उनकी इस सफलता  से काफी  हर्षोल्लास का माहौल और  खुशी की लहर है। हम E-DEV BHOOMI  की ओर से उत्तराखंड की इस होनहार  बेटे  को ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

https://t.me/+69fLtJQJD6sxYTE1

Similar Posts