कहते हैं उत्तराखंड देवताओं की भूमि है . यहाँ पर साक्षात् भगवान् महादेव का वास माना गया है और भगवान् शिव के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है केदार नाथ धाम . और आज हम आपको उत्तराखंड के ऐसे दम्पति के बारे में बता रहे हैं जिहोने भगवान् शिव और श्री हरी विष्णु के बदरीनाथ-केदारनाथ को ही बना दिया अपना उत्तरधिकारी . और उन्ही के नाम कर दी अपनी करोड़ो की सम्पत्ति भी ।
जी हाँ हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड ऋषिकेश में रहने वाले के बुजुर्ग दम्पति शंकर लाल शाह और उनकी पत्नी रजनी शाह की जिन्होंने बदरीनाथ-केदारनाथ को अपना वारिस बन दिया है । और दोनों के नाम अपनी 2 करोड़ रूपए की जायजाद कर दी है । दानी शंकर लाल शाह के परिवार में पत्नी रजनी शाह समेत कुल दो सदस्य हैं।
परिवार में हैं कुल दो सदस्य
आपको बता दें अपनी संपत्ति श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के नाम करने वाले बुजुर्ग का नाम शंकर लाल शाह ओएनजीसी में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत रह चुके हैं ।
शंकर लाल शाह के परिवार में पत्नी रजनी शाह समेत कुल दो सदस्य हैं। इस समय शंकर लाल शाह अपनी पत्नी संग आवास विकास कालोनी, ऋषिकेश में रहते हैं। शंकर लाल शाह ने अपनी सरकारी सर्विस से अवकाश ग्रहण कर कर लिया है ।
शंकर लाल शाह के परिवार में पत्नी रजनी शाह समेत कुल दो सदस्य हैं। मूलरूप से अल्मोड़ा के द्वाराहाट क्षेत्र के रहने वाले शंकर लाल शाह वर्तमान में आवास विकास ऋषिकेश में रहते है। उन्होंने अपने 200 गज में बने मकान की वसीयत बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के नाम की है।
यह भी पढ़ें : जानिये बाबा केदारनाथ के बारे में कुछ अनसुने अद्भुत तथ्य, जिन्हे जान आप भी नहीं कर पाएंगे विश्वास
भेंट की दो करोड़ रुपये की संपत्ति
प्राप्त जानकारी के अनुसार उनकी इस संपत्ति का बाजार मूल्य करीब दो करोड़ रुपये है। केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ के अनुसार श्री शाह ने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय से अपने मकान व् अन्य प्रॉपर्टी को वसीयत के रूप में मंदिर समिति के नाम करने की इच्छा जताई थी।
उनकी इस इच्छा का सम्मान करते हुए समिति ने इस को स्वीकार कर लिया था। जिसके बाद बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह के आदेश के बाद इस वसीयत का पंजीकरण कर दिया गया है ।

इसके बाद दान की गयी मकान-भूमि का मौका मुआयना किया गया। जिसका मूल्य 2 करोड़ आंका गया है . बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से दानी शंकर लाल शाह का आभार जताया। जैसा की आपको बताया गया है की शकर लाल शाह अब रिटायर हो चुके हैं और अब अपना सबकुच भगवान् को देकर निश्चिंत होना चाहते हैं .