Join Group☝️

Order Food in Bus: उत्तराखंड-दिल्ली हाईवे पर बस का सफर हुआ सुहाना , सीट पर ही उठायें खाने का आनंद

Edevbhoomi
Order Food in Bus Uttarakhand roadways

Order Food in Bus: अगर आप भी अक्सर उत्तराखंड में बस से यात्रा करते हैं तो अब आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी आयी है . बस में यात्रा करने के दौरान हूँ खाने पिने के लिए ढाबा आदि जाते है जहाँ संचालक मनमाने दाम पर भोजन देते हैं लेकिन  अब उत्तराखंड-दिल्ली से यात्रा के दौरान अपनी सीट पर बैठे बैठे खाना आर्डर कर सकेंगे  ।

रोडवेज ने ऐसा प्लान तैयार किया है कि जिससे यात्रियों को सीट पर बैठे-बैठे ही खाने की सामग्री उपलब्ध हो जाएगी। जिससे  ढाबा संचालक यात्रियों से मनमाने दाम नहीं वसूल पाएंगे।

Online Food Ordering Statistics Every Restaurateur Should Know!

ढाबा संचालक मनमानी पर विराम 

परिवहन विभाग के अनुबंधित ढाबों को लेकर अक्सर शिकायतें मिलती रही की वे लोग यात्रियों से आदिक पैसे वसूलते हैं । मनमाने रेट पर खाना देकर  यात्रियों को लूटा जाता है। इसको लेकर अक्सर यात्रियों और ढाबा संचालकों का विवाद भी हो जाता है। Order Food in Bus

StarBus* | UTC Online 4.0

सीटों पर एक होलोग्राम

रोड वेज़ के इस नए प्लान के अंतर्गत  बस की सभी सीटों पर एक होलोग्राम लगा होगा, जिसके जरिए अभी यात्री सीट पर बैठे हुए ही ऑर्डर कर सकेंगे ।

Thali Station, Sector 38, Chandigarh | Zomato

इससे यात्रियों का टाइम बच जयगा  । उत्तराखंड परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहित मीणा ने कहा कि ढाबा संचालकों की मनमानी नहीं चलेगी।

14,449 Bus Seat Stock Photos, Pictures & Royalty-Free Images - iStock

उन्होंने कहा कि हमारे पास लगातार शिकायतें आती हैं कि अनुबंधित ढाबों पर ओवररेटिंग की जाती है। इस पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने एक प्लान तैयार किया है। Order Food in Bus

प्रिंट रेट पर खाना उपलब्ध 

इस योजना के तहत यात्रियों को प्रिंट रेट के अनुसार ही भोजन के पैसे देने होंगे और यात्री को अपना पसंदीदा भोजन सीट पर ही मिल जाएगा ।

Food Bus India Review: London Iconic Red Double-Decker Bus in The Heart of Delhi

उन्होंने बताया कि ढाबों का लंबे समय से टेंडर नहीं हो पाया था। उस टेंडर को अब खोल दिया गया है। Order Food in Bus

 

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।