देवभूमि का ये लाल सरकारी स्कूल से पढ़कर बना सेना में अफसर, माँ हैं आंगनबाड़ी सहायिका
|

देवभूमि का ये लाल सरकारी स्कूल से पढ़कर बना सेना में अफसर, माँ हैं आंगनबाड़ी सहायिका

उत्तराखंड के युवाओं  में  देशसेवा  के लिए एक जुनून अलग से ही देखने को मिलता है। यहाँ पर हर परिवार में किसी न किसी का एक सपना जरूर होता है कि वो सेना में जाकर देशसेवा करे। इसी क्रम में टिहरी गढ़वाल के पंकज ने अपने अपने क्षेत्र के पहले सीडीएस आर्मी अफसर बनकर टिहरी गढ़वाल को गौरवंगीत किया है ।

29 अक्टूबर को चेन्नई में हुई पासिंग आउट परेड में  टिहरी गढ़वाल के बूढ़ाकेदार क्षेत्र के तोली गांव के पंकज सिंह रावत सेना में cds अधिकारी बन गये हैं। पंकज रावत के सैन्य अधिकारी बनने पर गाँव व् आस पास के इलाके और सेज सम्बन्धियों  में  ख़ुशी का मौहाल है ।

परिवार है बेहद साधारण

आपको बता दें पंकज बेहद साधारण परिवार से हैं । वे  टिहरी गढ़वाल के बूढ़ाकेदार क्षेत्र के तोली गांव निवासी हैं । 29 अक्टूबर को चेन्नई अकादमी से पास आउट होकर पंकज सिंह रावत सेना में अधिकारी बने हैं।

टिहरी की आंगनबाड़ी महिला कार्यकदेवभूमि का ये लाल सरकारी स्कूल से पढ़कर बना सेना में अफसर, माँ हैं आंगनबाड़ी सहायिका र्ता का बेटा बना सेना में अफसर, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

उनकी इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है। पंकज जब भिलंगना विकासखंड के दूरस्थ तोली गांव पहुंचे, तो ग्राीमीणों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर उनका जोरदार स्वागत किया। पंकज के सेना में  अधिकारी बनने पर उनके ग्रामवासी भी काफी खुश हैं। गाँव  के लोग अपने यहाँ के बेटे की इस सफलता से  गर्व से फूले नहीं समा रहे हैं.

इंटरमीडिएट तक गाँव में की पढ़ाई

पंकज सिंह रावत ने अपनी बेसिक और इंटरमीडिएट की पढ़ाई ग्रामीण क्षेत्र से ही की है। उन्होंने बूढ़ाकेदार क्षेत्र का पहला सीडीएस आर्मी अफसर बनकर गौरव हासिल किया है। इसके बाद से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर अलग ही देखने को मिल रही है।

देवभूमि का ये लाल सरकारी स्कूल से पढ़कर बना सेना में अफसर, माँ हैं आंगनबाड़ी सहायिका

उनके पिता हरि भजन सिंह रावत एपको इंटरप्राइजेज कंसलटेंसी जम्मू कश्मीर में प्राइवेट कम्पनी में जॉब करते हैं। आपको बता दें पंकज की माता जी  पूर्णा देवी आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकत्री के रूप में गांव में ही काम करती थी । वे भी बेटे की इस उपलब्धि से काफी खुश हैं ।

Similar Posts