उत्तराखण्ड के लिए जल्दी ही एक अच्छी खबर आने वाली है . जी हां उत्तराखंड राज्य में जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने जा रहा है . आपको बता दें उत्तराखंड के पंत नगर में जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम शुरू कर दिया जाइएगा . जिसके लिए केंद्र सरकार की ओर से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार राज्य के पंतनगर और जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए काम कर रही है। इसी क्रम में अब केंद्र सरकार की ओर से पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए राज्य सरकार को अपनी मंजूरी दे दी है।
पंतनगर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
प्राप्त जानकारीके अनुसार केंद्र द्वारा पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए इससे लगे 3 km के क्षेत्र पर एयर स्ट्रिप को बनाने को सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इसके बाब यहांपर सामने आये अवरोधों का अध्ययन किया जाएगा।
आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा भेजे गए अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव के बाद केंद्र की टीम ने पंतनगर में एयरपोर्ट विस्तार को लेकर सर्वे किया था। जिसके बाद अब इसके विस्तार को सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। बता दें बीते वर्ष उत्तराखंड के के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधि कार्य के बाद अब केरडा के तरफसे मंजूरी मिल गयी है .
संवरेगा औद्योगिक ढांचा
आपको बता दें पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिलने के बाद कुमाऊं मंडल के पर्यटन स्थलों पर देश विदेश से सैलानी आसानी से आ सकेंगे . इसके साथ ही काशीपुर, रूद्रपुर में स्थित औद्योगिक क्षेत्रों को भी नयी किरण मिलेगी ।
पंत नगर व् आस पास स्थित कई कंपनियों में तकनीकी दिक्कत होने पर विदेशों से ही विशेषज्ञों को बुलाया जाता है। अब अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने से इस यहाँ तक पहुंचने में काफी आसानी हो जायगी . केंद्रीय नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव दिलीप जावलकर के अनुसार पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थापित बनने से यहाँ के औद्योगिक ढांचे को बल मिलेगा ।
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |