उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक में बानना पिनरो गांव में ओपन थिएटर का निर्माण किया गया है. इस ओपन थिएटर को भीमताल के ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों की सुविधाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, संस्कृति व ग्रामीण क्षेत्रों के उभरते हुए कलाकारों को मंच देने के इरादे से बनाया गया है.
मनरेगा योजना के तहत 21 लाख रुपये की लागत से बने इस ओपन थिएटर का बीते 13 नवंबर (रविवार) को लोकार्पण किया गया.ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट ने बताया कि भीमताल पिनरो गांव में रंगारंग कार्यक्रम और रंगमंच के लिए कोई जगह नहीं थी.
मिलेगा पर्यटन को बढ़ावा
जब यहां के लोगों को इसकी जरूरत महसूस हुई, जिस वजह से इस रंग मंच का ओपन थिएटर के रूप में निर्माण किया गया. यह गांव यहां धार्मिक स्थल छोटा कैलाश के लिए काफी प्रसिद्ध है, जिस वजह से यहां पर्यटन गतिविधियां भी देखने को मिलती हैं. इसलिए पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से भी यह बनाया गया है.
उन्होंने आगे कहा कि इसके अलावा यहां के लोग इस ओपन थिएटर को शादी-ब्याह व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे भविष्य में शादी के समारोह में बैंक्वेट हॉल में होने वाली अतिरिक्त खर्च से निजात मिलेगी.
स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच
ग्रामीण सुरेश बिष्ट ने इस बारे में कहा कि इस ओपन थिएटर से स्थानीय कलाकारों को तो मंच मिलेगा ही, साथ ही ग्रामीणों के लिए भी यहां कार्यक्रम आदि कराना आसान होगा. शादी व घर के अन्य कार्यक्रमों के लिए बैंकेट हॉल का खर्च हर आदमी वहन करने में सक्षम नहीं होता है.
लिहाजा यह जगह हमारी आर्थिक तौर पर भी मदद करेगी.बता दें कि वर्तमान में यहां 7 दिन की भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जिसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूरदराज से भी श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं.
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |