मिलिए एक ऐसे बाबा से जो घर घर लगाते हैं पेड़
|

ये बाबा जी प्रवचन की जगह घर घर लगाते हैं पेड़ , २ करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाकर कर रहे हैं धरती माँ की सेवा

कहते हैं जब तक पृथ्वी पर पेड़ पौधे हैं तभी तक मनुष्य जाति का अस्तित्व है . जिस दिन पेड़ ख़तम हो जायँगे  हम भी ख़तम हो जायगें . आज के विकास के समय में जिस रफ़्तार से पेड़ों की काटी चल रही है शायद जयदा समय नहीं लगेगा जब पेड़ पौधे भी विलुप्ति की कगार पर आ जायँगे .

लेकिन आज हम आपको ऐसे शख्स से रूबरू करें हैं जिसके जीवन का मकसद केवल पेड़ लगाना है । और वो भी पीपल व् नीम का पेड़ . हम बात कर रहे पीपल बाबा के नाम से मशहूर स्वामी प्रेम परिवर्तन की  । जिन्होंने अब तक 2 करोड़ से ज्यादा पीपल के पेड़ लगाए हैं ।

Image

 

पीपल बाबा यानी स्वामी प्रेम परिवर्तन ने पेड़ लगाने को ही अपना रोजगार बना लिया है .जीवन इसी सेवा भाव में न्यौछावर कर दिया। पीपल बाबा ने 44 साल में 2 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए हैं, और वह अभी भी इस काम में लगे हुए हैं ।

peepal baba

पीपल बाबा ने 18 अलग-अलग राज्यों में लगभग 202 अलग-अलग जिलों में पेड़ लगाए हैं। उन्हें देश भर के लगभग 14,000 स्वयंसेवकों का भी समर्थन प्राप्त है। ये सभी बाबा के साथ काम करने वाले स्वयंसेवक पेड़ों को स्वस्थ और विकसित रखने में मदद करते हैं।

peepal baba

वर्ष 1977 में, जब  स्वामी प्रेम परिवर्तन एक बालक  थे । उनके बचपन का नाम आजाद था और उनके पिता सेना में डॉक्टर थे। 10 साल की उम्र में आज़ाद को पर्यावरण में बहुत दिलचस्पी थी और अक्सर उनके शिक्षक द्वारा उन्हें संसाधनों के संरक्षण के महत्व के बारे में बताया जाता था।

Meet Peepal Baba Who Has Planted More Than Two Crore Trees

उनके शिक्षक ने उन्हें बताया की  भविष्य में नदियाँ सूख जायँगी और  पर्यावरण नष्ट हो जाइएगा और पर्यावरण की की रक्षा  ,  जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग और प्रदूषण का समाधान केवल पेड़ों से किया जा सकता है।

Environment Day : Peepal Baba has planted and conserved over 1.25 crore Peepal trees

आजाद ने घर आकर अपनी दादी को बताया कि उसने एक पेड़ देखा है। दादी भी जानती थीं कि पेड़ महत्वपूर्ण हैं, इसलिए उन्होंने उनसे कहा कि उन्हें एक पौधा लगाना चाहिए।

Meet Peepal Baba Who Has Planted More Than Two Crore Trees

प्रेम ने बताया कि वह उसी दिन अपने माली चाचा के घर गया और नर्सरी से 9 पौधे खरीदे। आज भी आप रेंज हिल रोड, खिड़की छावनी, पुणे में 9 पेड़ देख सकते हैं। उस दिन से शुरू हुआ सफर आज भी जारी है। पीपल बाबा पौधों की देखभाल करते हैं,

कोरोना काल में भी पर्यावरण संरक्षण में जुटे पीपल बाबा, जारी है पेड़ों का लगाने का सिलसिला | Peepal Baba is planting trees even during lockdown - Hindi Oneindia

उन्होंने पीपल और नीम के पौधे लगाने का निर्णय लिया। उन्होंने पीपल के इतने पेड़ लगाए कि जब अखबारों और पत्रिकाओं ने उनके बारे में लिखना शुरू किया तो वे उन्हें ‘पीपल बाबा’ कहने लगे। उन्होंने तेजी से घटते पीपल के पेड़ों और जंगलों, प्राचीन पीपल के पेड़ों को बचाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है और वर्तमान में पीपल के पेड़ लगाने और संरक्षण में दुनिया का सबसे बड़ा नाम है।

Meet Peepal Baba, The Man Who Has Planted Over 20 Million Trees
पीपल बाबा ने अपनी पढ़ाई इंग्लिश में पोस्ट ग्रेजुएशन तक की है। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग कंपनियों में 13 साल तक इंग्लिश एजुकेशन ऑफिसर के तौर पर काम किया। इसी के साथ ही उनकी पेड़ लगाने की यात्रा चलती रही। इसके बाद उन्होंने इसे फुल टाइम काम बना लिया। हालांकि अपने जीवनयापन और फैमिली के लिए वो ट्यूशन्स देते रहे और आज भी देते हैं। परिवार ने उनका इस काम में पूरा साथ दिया।

 

 

 

देश के 18 राज्यों में दो करोड़ से ज्यादा किया पौधारोपण, युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं पीपल बाबा - Meet peepal baba who Plantation of more than two crore saplings in 18 जॉन अब्राहम ने बाबा के 2010 में, फिल्म स्टार जॉन अब्राहम काम को देखा और इसकी काफी सराहना की  है। उन्होंने पीपल बाबा से कहा कि उन्हें  बड़े पैमाने पर ले जाना चाहिए और सोशल मीडिया का उपयोग करना चाहिए । इसके बाद बाबा ने 2011 में गिव मी ट्रीज ट्रस्ट बनाया। और अपने इस पेड़ लगाने के सफर को आगे  बढ़ाया जो आज  भी जारी है ।

peepal baba

गिव मी ट्रीज़ के पास पूरे देश में 11,500 से अधिक स्वयंसेवक हैं। गिव मी ट्रीज ट्रस्ट गाँवों में, राजमार्गों, तालाबों, नदियों, पहाड़ी जंगलों के किनारे, दलदली भूमि, बंजर भूमि और खेतों में काम कर रहा है।

 

 

Similar Posts