उत्तराखंड के युवा आज देश भर में अपनी प्रतिभा प्रदेश का व् अपने परिवार का नाम ऊँचा कर रहे हैं । उत्तराखंड के युवा अपनी प्रतिभा के बूते हर दिन नई ऊंचाईयां छू रहे है। आज एक बार फिर से पहाड़ के एक नौजवान ने पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।
इन्ही होनहार युवाओं में शामिल हैं पिथौरागढ़ के जमतड़ गांव के रहने वाले राजेन्द्र सिंह महर . राजेंद्र ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस CDS की एयरफोर्स विंग के लिए देश में पहली रैंक हासिल की है।
एयरफोर्स के लिए हासिल की पहली रैंक
मूल रूप से पिथौरागढ़ के जमतड़ गांव के रहने वाले हैं । राजेन्द्र सिंह महर ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस की एयरफोर्स विंग के लिए देश में पहली रैंक हासिल की है।
यूपीएससी सीडीएस (1) 2022 परीक्षा में कुल 164 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। राजेन्द्र को एयरफोर्स में पहली जबकि आईएमए में नौवीं रैंक हासिल हुई है।
CDS परीक्षा में आईएमए में पायी नौवीं रैंक
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस यानी CDS परीक्षा में आईएमए क लिए नौवीं रैंक हासिल की है। और साथ ही उन्होंने इसी परीक्षा में एयरफोर्स के लिए पहली रैंक हासिल की है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है। हम E-DEV BHOOMI की ओर से उत्तराखंड की इस सुपुत्र को ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |