छुटियों में बना रहे हरिद्वार ऋषिकेश घूमने का प्लान, तो रहे सावधान, गंगा नदी में हुआ एक और हादसा, गंगा नदी में बहा पर्यटक
|

छुटियों में बना रहे हरिद्वार ऋषिकेश घूमने का प्लान, तो रहे सावधान, गंगा नदी में हुआ एक और हादसा, गंगा नदी में बहा पर्यटक

उत्तराखंड सैलानियों के लिए घूमने का एक बढ़िया डेस्टिनेशन है . अक्सर वीकेंड पर लोग छुटियाँ मानाने हरिद्वार ऋषिकेश आते हैं , और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हैं।

लेकिन घूमने के साथ साथ यहाँ पर सावधानी रखना भी उतना ही जरूरी है क्युकी अक्सर यहाँ पर बड़े हादसे हो जाते हैं और लोगों को अपनी जान तक से हाथ धोना पड़ता है । राज का पर्यटक उत्तराखंड में गंगा नदी में डूबा | Tourist from Raj drowns in river Ganga in U'khand

हर सप्ताह के अंत में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश आते हैं और वहां की मजेदार चीजों का लुत्फ उठाते हैं। ऋषिकेश राफ्टिंग और अन्य साहसिक खेलों के लिए भी प्रसिद्ध है, इसलिए पर्यटक इन्हीं चीजों का अनुभव लेने आते हैं।

9 Best River Rafting Operators In Rishikesh | So Rishikesh

 

देहरादून जिला दिल्ली के करीब है, इसलिए वहां के ज्यादातर लोग देहरादून की ओर रुख करते हैं और फिर हरिद्वार या ऋषिकेश जाते हैं। गर्मियों में उत्तराखंड एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बना हुआ है, लेकिन नदियों के पास दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। वीकेंड में कई दुर्घटनाएं होती हैं।

मीरजापुर में गंगा नदी में मिले दो अज्ञात व्यक्तियों के शव, गंगा में कूदकर आत्महत्या करने की आशंका - Dead bodies of two unidentified persons found in Ganga river in Mirzapur fear

शनिवार 8 अप्रैल को हरियाणा का एक युवक मस्तराम घाट पर गंगा नदी में नहाने के दौरान डूब गया। करीब डेढ़ घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम ने उसका शव बरामद किया।

Delhi tourist drowns, 2 missing after being washed away in Ganga at Rishikesh | Latest News India - Hindustan Times

हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले 30 वर्षीय युवक की पहचान विकास मदान के रूप में हुई है। विकास और दो दोस्त घूमने  के लिए ऋषिकेश गए थे। विकास गंगा नदी के किनारे पर तह जहाँ अचनाक से आये पानी के तेज़ बहाव को वह संभाल नहीं पाया और नदी में बाह गया और उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है।

Uttarakhand: नहाते समय पैर फिसलने से नदी में डूबा युवक ,SDRF ने किया शव बरामद , Video - Uttarakhand Morning Post

एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कवींद्र सिंह सजवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद दोपहर डेढ़ बजे टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद विकास का शव बरामद कर लिया।

ऋषिकेश के बैराज डैम और सौंग नदी से शव बरामद, SDRF ने किया रेस्क्यू, sdrf rescued two dead bodies in rishikesh

वीकेंड पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा व अन्य राज्यों से पर्यटक ऋषिकेश पहुंचते हैं। ऋषिकेश राफ्टिंग और अन्य साहासिक खेलों के लिए भी विख्यात है। सैलानी उसी का अनुभव लेने के लिए पहुंचते हैं।

अभी-अभी) राफ्टिंग के दौरान हुआ हादसा, दिल्ली के दो युवक गंगा नदी में डूबे, एसडीआरएफ मौके पर, सर्चिंग अभियान जारी।। - Uttarakhand City News

गर्मियों के मौसम में उत्तराखंड सैलानियों की पहली पसंद रहता है लेकिन नदियों के पास हादसों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

Similar Posts