Join Group☝️

Pod Taxi in Haridwar: हरिद्वार में 1380 करोड़ की Pod Taxi परियोजना के स्‍टेशन बनेंगे हवा में, मेट्रो ट्रेन के साथ ही शुरू होगा काम

Edevbhoomi
Pod Taxi in Haridwar

Pod Taxi in Haridwar: हरिद्वार के लोगों के लिए एक खुशखबरी की खबर है। यहां सरकार पॉड टैक्सी चलाने का प्रस्ताव बना रही है जो लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुका है। हरिद्वार में जल्‍द 1380 करोड़ की पाड टैक्सी योजना साकार होगी।

हरिद्वार शहरी क्षेत्र को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने तथा सार्वजनिक परिवहन को सरल और सुगम बनाने के लिए पाड टैक्सी की शुरुआत की जा रही है। तो आइए सरकार के इस नायाब प्रयोग के बारे में विस्तार से जानते है –

India's First Pod Taxi In Gurgaon | magicpin blog

मेट्रो परियोजना से कनेक्शन

बता दें कि हरिद्वार, ऋषिकेश और देहरादून के बीच मेट्रो रेल चलाने को लेकर सहमति बन चुकी है और ट्रेन के रूट को लेकर खाका तैयार हो चुका है। Pod Taxi in Haridwar

India's First Pod Taxi to Run in Haridwar Soon

हरिद्वार में पाड टैक्सी योजना के स्टेशन और रूट को इस हिसाब से तैयार किया जा रहा है, जिससे कि वह उत्तराखंड मेट्रो परियोजना के तहत देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश के बीच चलने वाली मेट्रो ट्रेन की सहयोगी बन सके।

image credit to avp news

साढ़े तीन हेक्टेयर से अधिक जमीन पर विकसित होगी योजना

मिली जानकारी के मुताबित हरिद्वार में स्थापित होने वाली पाड टैक्सी योजना करीब साढ़े तीन हेक्टेयर भूमि पर स्थापित होगी, इसमें से ज्यादातर भूमि सरकारी भूमि है। Pod Taxi in Haridwar

India's first Pod Taxi project in Gurgaon is on it's way

1.74 हेक्टेयर में ऋषिकुल मैदान में बनेगा डिपोपाड टैक्सी योजना का मुख्य डिपो ऋषिकुल चौराहा के पास स्थित ऋषि कुल मैदान में कुल 1.74 हेक्टेयर में स्थापित किया जाएगा। Pod Taxi in Haridwar

हवा में ही बनेंगे स्टेशन

हरिद्वार के शहरी क्षेत्र में जल्द संचालित होने वाली पाड टैक्सी सतह यानी सड़क से 20 से 24 फीट की ऊंचाई पर चलेगी। इसके लिए जगह जगह खंबे खड़े किए जाएंगे। खंभों के दोनों तरफ पाड टैक्सी को चलाने के लिए रेल लाइन की तरह ट्रैक विकसित किया जाएगा।

Introduction of the POD Taxi | Synergia Foundation

यात्रियों के आने जाने के लिए हवा में ही नौ मीटर की चौड़ाई और लंबाई का रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा, जिस पर पहुंचने के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर का प्रयोग किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।