Join Group☝️

Police man Dream 11 Winner Rudraprayag : अब इन विधायक महोदय के सिक्योरिटी गार्ड की चमकी किस्मत, ड्रीम 11 पर जीते 1 करोड़ रूपए

Edevbhoomi
Police man Dream 11 Winner Rudraprayag

Police man Dream 11 Winner Rudraprayag : उत्तराखंड में कई युवाओं के लिए आईपीएल वरदान बनकर आया है- ड्रीम 11 से कई लोग करोड़पति बन रहे हैं तो कई क्रिकेट प्रेमी फैंटेसी गेम्स का लुत्फ उठा रहे हैं.

खबर है कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के पुलिस कांस्टेबल कैलाश रावत ने आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में एक करोड़ की राशि जीती है.आपको बता दें कि पुलिस अधिकारी कैलाश रावत फिलहाल रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के आवास पर सुरक्षा ड्यूटी पर हैं. Police man Dream 11 Winner Rudraprayag

एक करोड़ जीतने के बाद कैलाश रावत ने कहा कि यह बाबा केदारनाथ की कृपा है, क्योंकि 2020 में केदारनाथ धाम में ड्यूटी के बाद मैंने आईपीएल के खेल में टीम की टीम बनानी  शुरू की, सबका सपना होता है कि मेरी भी लॉटरी लग जाए. Police man Dream 11 Winner

उन्होंने कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि आज ड्रीम इलेवन में टीम लगाकर 1 करोड़ जीत गया। कैलाश रावत ने कहा कि इससे बड़ा सौभाग्य क्या होगा हम गरीब अपने बच्चों का जीवन सवार सकें और बेहतर अवसर  दे सकें ।  कैलाश रावत ने कहा कि उनके लिए पहली प्राथमिकता घर बनाना है ताकि उनके बच्चों और परिवार को सुरक्षित भविष्य  मिल सके. Police man Dream 11 Winner Rudraprayag

Fantasy sports platform Dream11 posts Rs 181 crore profit in FY20

रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी ने हाल ही में लॉटरी में जीत पर अपने सुरक्षाकर्मियों को बधाई दी और कहा कि यह खुशी की बात है कि कैलाश रावत उनके साथ काम  करते हुए करोड़पति बन गए हैं,  इसके लिए उन्हें  हार्दिक बधाई ! Police man Dream 11 Winner

Bharat Singh Chaudhary (@Bschaudharymla) / Twitter

आपको बता दें पौड़ी जिले के थापली गांव निवासी कैलाश रावत रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी को बॉडीगार्ड की सेवाएं दे रहे हैं. रविवार, 16 अप्रैल को उन्होंने मुंबई-कोलकाता मैच में एक करोड़ रूपए  जीते। वहीं, कैलाश रावत के करोड़पति बनने पर पुलिस सहित उनके परिजनों और रुद्रप्रयाग की जनता उन्हें बधाई दे रही है .  Police man Dream 11 Winner

Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।