SUCCESS STORY: उत्तराखंड के इस बेटी ने ऑटो ड्राइवर पिता के सपने को अपने कड़ी मेहनत से किया सच , इनका संघर्ष जानकार आप भी करेंगे सलूट
|

SUCCESS STORY: उत्तराखंड के इस बेटी ने ऑटो ड्राइवर पिता के सपने को अपने कड़ी मेहनत से किया सच , इनका संघर्ष जानकर आप भी करेंगे सलूट

उत्तराखंड की बेटिया अपनी लगन और निष्ठा से किसी भी ऊंचाई को  पाने में सक्षम हैं फिर चाहे परिस्थिति कैसी भी । वो  कहते हैं कि मेहनत में ईमानदारी हो तो सपने जरूर पूरे होते हैं।

आज हम आपको उत्तराखंड की ऐसी ही  एक बेटी के बारे में बता रहे हैं जिसने वो कर दिखाया, जिसे करने के बड़े बड़े पैसे वाले लोग सालोँ मेहनत  करते हैं लेकिन सफल नहीं हो पाते हैं । । दरअसल हम एक ऐसी बेटी की बात कर रहे हैं जिसने जज बनकर अपने ऑटो ड्राइवर पिता का सपना पूरा किया है.

Auto driver daughter PCS judicial topper - India TV Hindi

 

देहरादून, उत्तराखंड की पूनम टोडी ने उत्तराखंड पीसीएस-जे परीक्षा 2016 में टॉप किया था । उनकी कहानी सुनकर आप हैरान रह जाएंगे कि कैसे उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए संघर्ष किया।

Story Of Dehradun Auto Driver Daughter Poonam Todi. देहरादून की पूनम..पिता ऑटो चलाते हैं लेकिन कभी हारी नहीं, PCS-J की टॉपर बनी. Poonam Todi. Dehradun Auto Driver- राज्य समीक्षा

सरकारी स्कूल से की शुरुआती पढ़ाई 
पूनम के पिता एक ऑटो चलाते हैं, और परिणामस्वरूप, परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण पूनम के लिए पढ़ाई करना कठिन हो गया था । वैसे तो स्कूली शिक्षा के मामले में देश में देहरादून का एक अलग ही स्थान है, लेकिन कठिन परिस्थितियों के चलते पूनम की शुरुआती शिक्षा सरकारी स्कूल से हुई.

Auto driver's daughter tops Uttarakhand judicial services exam | India News,The Indian Express

इससे यह साबित होता है कि अपनी पढ़ाई के लिए स्कूल पर निर्भर रहने के बजाय खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है। पूनम ने 7वीं तक की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर से और 10वीं तक की पढ़ाई महादेवी कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज से की है। पूनम ने डीएवी इंटर कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई की है। पूनम ने गढ़वाल यूनिवर्सिटी से एलएलएम भी किया है । ।

जज बनने के लिए बच्चे को कैसे तैयार करें|When To Start Preparing For Judiciary Exam|Bache Ko Judiciary Exam Ki Taiyari Karvane Ke Tips | how to prepare your child for indian judiciary exam | HerZindagi

 

पिता अशोक कुमार टोडी 10वीं पास
पिता अशोक कुमार टोडी ने 10वीं पास की लेकिन उन्होंने वह सब कुछ नहीं किया जो उन्हें अपनी बेटी को शिक्षा दिलाने में मदद करनी चाहिए थी। अशोक कुमार की पहले टिहरी में किराना दुकान थी, लेकिन वहां बांध बन जाने के कारण वह देहरादून आ गए। उन्होंने देहरादून में एक दुकान शुरू की, लेकिन वह इसे चलाने में सक्षम नहीं थे।

pcs j exam results 2018 auto driver daughter become judge in dehradun - देहरादून में ऑटो चालक की बेटी बनी जज, ऐसे लिखी सफलता की इबारत

ऐसे में अशोक घर चलाने के लिए ऑटो चलाने लगा ताकि पढ़ाई कर सके। हालांकि, उनका एक सपना था कि वह बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे, इसलिए उन्होंने कड़ी मेहनत करके ऑटो चलाया और जो भी पैसा कमाते थे, उन्हें पढ़ाने में खर्च कर देते थे। उनके चारों बच्चों ने अच्छी शिक्षा हासिल की है।

auto driver daughter, ऑटो ड्राइवर की बेटी ने टॉप किया पीसीएस जे, पिता ने कहा- सबकी बेटी ऐसी हो - poonam todi, daughter of an auto driver tops pcs j - Navbharat Times

 

लेकिन जब उनकी तीसरी बेटी पूनम जज बनीं तो उनकी आंखों में ख़ुशी के आंसू आ गए थे  । उनका कहना है कि उनकी पत्नी ने उनके बच्चों को पढ़ाने में काफी मदद की है।

ऑटो ड्राइवर की बेटी Poonam ने Uttarakhand PCS-J में किया टॉप - Nek In India

पिता अशोक कुमार टोडी कहते हैं कि पूनम करीब 4 साल से पीसीएस जे तैयारी करि थी . पनम टोडी ने उत्तराखंड पीसीएस जे की परीक्षा दो बार पास की थी  ।  और मुख्य परीक्षा में पहुंचने के बाद उन्होंने इंटरव्यू भी दिया था.

TN lawyer seen canoodling woman during virtual court proceeding, gets barred | The News Minute

हालांकि, वह इसे क्लियर नहीं कर पाईं। हालांकि पूनम ने उत्तर प्रदेश में सहायक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा पास की थी ।पूनम टोडी ने तीसरी बार उत्तराखंड पीसीएस जे की परीक्षा दी और अंतत: जज बनीं गयी थी ।

Similar Posts