उत्तराखंड पुलिस के सिपाही की किसमत का हुआ काया पलट , Dream11 ने रातोंरात बना दिया करोड़पति
|

उत्तराखंड पुलिस के सिपाही की किसमत का हुआ काया पलट , Dream11 ने रातोंरात बना दिया करोड़पति

Pravin Kumar Police dream11: उत्तराखण्ड पुलिस में बतौर वाहन चालक तैनात हैं प्रवीण, ड्रीम 11 पर टीम बनाकर हुए मालामाल, साकार हुआ करोड़पति बनने का सपना….

फैंटेसी लीग ड्रीम 11 उत्तराखंड के युवाओं का लाखों करोड़ों जीतने का सिलसिला जारीहै।   प्रदेश के युवा काफी अमीर बनाने के लिए ड्रीम 11 पर टीम बनाने का सिलसिला लगातार जारी है।

आज की खबर उधम सिंह नगर जिले से आई है जहां रुद्रपुर प्रखंड के पुलभट्टा थाने में तैनात उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबलों ने ड्रीम 11 में टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं.

Dream11 से उत्तराखंड पुलिस का जवान प्रवीण कुमार बना करोड़पति

आपको बता दें सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड के इस सिपाही की पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह उत्तराखंड पुलिस में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है।

 

प्रवीण उत्तराखंड पुलिस फ़ोर्स में ड्राइवर हैं, और उन्होंने ड्रीम 11 पर एक टीम बनाकर अचानक ही उनकी किस्मत चमक गयी है । और  करोड़पति बनने का उनका सपना सच हो गया…।

BAN vs IRE प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट –Ireland  tour of Bangladesh

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच के लिए प्रवीण ने अपनी टीम बनायीं थी ।

BAN vs IRE प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट –Ireland  tour of Bangladesh

बता दें किइस मैच में जहां बांग्लादेश ने आयरलैंड को हराया । इस मैच में  प्रवीण ने भी अपनी क्रिकेट प्रतिभा का प्रयोग करते हुए टीम बनाई . उनकी यह टीम को प्रतियोगिता में करते हुए नंबर वन रैंक हासिल हुई . उनकी टीम ने 1127.5 अंक हासिल किए । जिसके बाद उन्हें  उन्हें करोड़पति बनने का संदेश अपने मोबाइल पर मिला ।

How to Play Dream11 Cricket? 11 Steps Guide for Maximum Profit

आपको बता दें कि उनकी टीम में शाकिब अल हसन को कप्तान और एल दास को उपकप्तान बनाया गया था। यह खबर तेजी से पूरे क्षेत्र में चर्चा का हिस्सा बन गई।   or     उन्हें उन लोगों से ढेर सारे बधाई संदेश मिले हैं, जो उनके लिए खुश हैं।

Similar Posts