Join Group☝️

उत्तराखंड के जोशीमठ में शहीद हुआ सेना का लाल , 3 वर्ष के मासूम के सिर से उठा पिता का साया

Edevbhoomi
उत्तराखंड के जोशीमठ में शहीद हुआ सेना का लाल , 3 वर्ष के मासूम के सिर से उठा पिता का साया

जोशीमठ  इन दिनों बड़े संकट से जूझ रहा है . इसी बीच चमोली  के जोशीमठ से एक और दुखद समाचार सामने आया है . जिसमे सेना का  जवान की  जोशीमठ आपदा बचाव कार्य के दौरान  शहीद  हो गया है .   प्राप्त जानकारी के अनुसार जोशीमठ में बर्फीले भूस्खलन की चपेट में आने से बिहार के रहने वाले जवान राहुल कुमार की मृत्यु हो गयी है

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMK3Gwgswz-HZAw?hl=en-IN&gl=IN&ceid=IN:en

आपको बता दें  शहीद हुआ जवान राहुल कुमार मूल रूप से बिहार के मुंगेर क्षेत्र के संग्रामपुर का रहने वाला था। इस दुखद  खबर से राहुल कुमार पूरे परिवार में मातम का महल है . साथ हो पूरे क्षेत्र में कोहराराम मच गया है । राहुल अपने पीछे पत्नी और 3 वर्षये मासूम को छोड़  गए हैं । उनकी शहादत की से उनकी  पत्नी बेसुध हो गई है और तीन वर्षीय मासूम बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है।

सेना में कोई 'शहीद' नहीं, देश पर जान देने वाले होते हैं बलिदानी, शहीद शब्द के इस्तेमाल पर सेना को है आपत्ति - Indian Army has objection to the use of the

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के राहुल कुमार की पोस्टिंग इन दिनों उत्तराखंड के चमोली में थी . जहाँ  वे  जोशीमठ  आपदा बचाव कार्य में लगे हुए थे । उसी दौरान बचाव कार्य के दौरान राहुल कुमार अचानक वहां हुए भूस्खलन की चपेट में आ गए इस भयानक बर्फ के तूफ़ान में आकर राहुल कुमार  शहीद हो गए।

उत्तराखंड के जोशीमठ में शहीद हुआ सेना का लाल , 3 वर्ष के मासूम के सिर से उठा पिता का साया
image credit to google images

इसकी जानकारी मिलते ही परिवार का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं उनके पैतृक गांव सहित पूरे  क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। आपको बता दें राहुल की शादी वर्ष 2018 में बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चकमाडीह में से हुई थी। शहीद राहुल कुमार  अपने पीछे 3 वर्षीय मासूम पुत्र और पत्नी के साथ एक भरे पूरे परिवार को रोता छोड़ गए हैं ।  भरे-पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए है

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder
Share This Article
Follow:
नमस्कार दोस्तों , हमारे ब्लॉग इ-देव भूमि पर आपका स्वागत है । edevbhoomi.com एक लोकल इनफार्मेशन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप, देव भूमि उत्तराखंड के मुख्य जिलों जैसे देहरादून, गढ़वाल , कुमायूं, उधमसिंह नगर , सितारगंज तथा दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के बारे में सभी महत्वपूर्ण लोकल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।