Join Group☝️

अंग्रेजों की खास पसंद था अल्मोड़ा का ये इंटर कॉलेज, जानिए यहाँ स्कूल घंटी की खासियत

 उत्तराखंड का पहाड़ी इलाका अंग्रेजों का हमेशा से पसंदीदा जगहों में से एक है। जिसमे से अल्मोड़ा  से अंग्रेजों को खास लगाव था । यहाँ पर उन्होंने  स्कूल, अस्पताल समेत कई संस्थान खोले थे । इन्ही खास कॉलेज में बहुत खास है अल्मोड़ा का रैमजे इंटर कॉलेज।

रैमजे इंटर कॉलेज अपना प्राचीन इतिहास रहा है।  यह कॉलेज कुमाऊं के सबसे प्राचीन शिक्षण संस्थानों में से एक है ।  यह  कुमाऊं का सबसे पहला कॉलेज है. इसकी नींव ब्रिटिशकाल में कुमाऊं के कमिश्नर रहे सर हेनरी रैमजे द्वारा रखी थी।

150 साल पहले हुई थे स्थापना

रैमजे इंटर कॉलेज की स्थापना में 1851 में हुई थी।  तब  इस स्कूल को चीनाखान में शुरू किया गया था।  उसके बाद अल्मोड़ा के मौजूदा भवन में इसे शिफ्ट कर दिया गया था । उत्तराखंड शिक्षा व्यवस्था का दुर्भाग्य, कुमाऊं के ऐतिहासिक कॉलेजों को नहीं मिल रहे छात्र

रैमजे इंटर कॉलेज में आज भी अंग्रेजों की कई निशानियां देखने को मिलती हैं। रैमजे इंटर कॉलेज में आज भी ब्रिटिशकाल का काफी  सामान देखने को मिलता है.

No photo description available.

यहाँ पर  में 19वीं सदी का बिगुल, भारत के संविधान का बोर्ड, ट्रॉफी और ब्लैकवुड की कुर्सी अभी तक देखने को मिलती है.

इस इंटर कॉलेज का यह दुर्भाग्य है कि जब से यह खुला है, तबसे लेकर आज तक का इस स्कूल में विज्ञान वर्ग का विभाग नहीं है।काफी प्रयासों के बाद भी स्कूल को विज्ञान वर्ग के लिए मान्यता नहीं मिल पा रही है.

May be an image of 2 people

बजती है ब्रिटिश काल की घंटी

रैमजे इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल विनय विल्सन के अनुसार स्कूल में आज भी ब्रिटिशकाल की घंटी बजाई जाती है। उस समय जब लोगों के पास घड़ी नहीं हुआ करती थी, तो इस घंटे की वजह से समय का पता करा जाता था।

ब्रिटिश शासन काल की समयबद्धता याद दिलाते मुक्तेश्वर के गोंग टावर - Kafal  Tree

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत भी रैमजे इंटर कॉलेजसे पढ़ चुके हैं. उन्होंने कक्षा 1 से लेकर 8 तक की पढाई  रैमजे इंटर कॉलेज से की थी।

अल्मोड़ा का ऐतिहासिक रैमजे इंटर कॉलेज, सहेज कर रखी हैं ब्रिटिश काल की धरोहर – News18 हिंदी

यहाँ पर  आपको ब्रिटिशकाल की एक लाइब्रेरी भी देखने को मिलती है।  जो अब ख़राब  हालत में है। रैमजे इंटर कॉलेज का आजादी के आंदोलन में काफी  योगदान रहा है.

May be an image of text that says "रमजेइण्टर रैमजे इण्टर कालेज कालेज1896 1896 ි un 02 02/28/2011 28 2011"

 

 

इस स्कूल से भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत, महान स्वतंत्रता आंदोलनकारी विक्टर मोहन जोशी और स्वतंत्रता आंदोलकारी मुकुन्दी लाल आदि कई  बड़ी-बड़ी हस्तियों ने शिक्षा प्राप्त की थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत