उत्तराखंड के रानीखेत में पेड़ों से लिपटकर हो रहा है हर बीमारी का इलाज़ , यहाँ बना है देश का पहला हीलिंग सेंटर
|

Kalika Healing Center: उत्तराखंड के रानीखेत में पेड़ों से लिपटकर हो रहा है हर बीमारी का इलाज़ , यहाँ बना है देश का पहला हीलिंग सेंटर

चाहे जितना भी मानसिक तनाव हो, प्रकृति की गोद में आकर चित्तहमेशा शांत हो जाता है। हम भले ही प्रकृति से दूर रहें मगर जब भी हरियाली, पेड़ पौधों के आसपास होते हैं तो वह जुड़ाव सबको प्रतीत होता है। प्रकृति से ज्यादा हीलींग पावर किसी में नहीं है।

जो डिप्रेशन से जूझ रहे होते हैं उनको भी कुछ दिन प्रकृति की गोद में समय बिताने की हिदायत दी जाती है। रानीखेत के कालिका रेंज में एक ऐसा ही वन एवं प्राकृतिक उपचार केंद्र है जहां पर लोग आकर अपना मन शांत करते हैं और अवसाद को दूर करते हैं।

May be an image of nature, tree and text

डेढ़ वर्ष से ज्यादा की इस अवधि में 200 से ज्यादा सैलानी प्रकृति से जुड़ शारीरिक उपचार को यहां पहुंच चुके हैं। और मानसिक व् भावात्मक रूप से तरोताज़ा हो रहे हैं ।

रानीखेत में है देश का पहला हीलिंग सेंटर, यहां पेड़ों से लिपटकर और ट्री हाउस में योग से दूर करें व्याधियां - India first healing center is in the Kalika range of

 कालिका वन रेंज में है देश का पहला हीलिंग सेंटर

कालिका वन रेंज में देश का पहला हीलिंग सेंटर यानि वन एवं प्राकृतिक उपचार केंद्र लोगों को खूब भाने लगा है। विभिन्न राज्यों से सैरसपाटे को यहां पहुंचने वाले प्रकृति प्रेमी सैलानी यहां पर मानसिक सुकून के लिए जैवविविधता से भरपूर जंगल में चीड़ के पेड़ों से लिपटे देखे जा सकते हैं।

First Forest Healing Centre in Kalika Range of Ranikhet in uttarakhand यहां है देश का पहला हीलिंग सेंटर, लोग पेड़ों से लिपटकर होते हैं तनाव मुक्त - India TV Hindi News

पर्यटक नगरी रानीखेत से लगभग छह किमी दूर कालिका में यही कोई 13 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हीलिंग सेंटर की चर्चा वैश्विक महासंकट कोरोना से जंग के बीच प्रकृति एवं जंगलात से जुड़ प्राकृतिक उपचार के जरिये प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने के क्रेज के बाद तेज हुई है।

India's first forest healing center open in Uttarakhand

यही वजह है कि रानीखेत में देश का पहला हीलिंग सेंटर स्थापित होने के बाद पर्यटकों का रुझान इस ओर तेजी से बढ़ रहा है।

रानीखेत  कलिका  हीलिंग  सेण्टर – 01

तकरीबन डेढ़ वर्ष से ज्यादा की इस अवधि में अब तक 200 से ज्यादा सैलानी प्रकृति से जुड़ शारीरिक उपचार को यहां पहुंच चुके हैं। रोग एवं तनावमुक्ति को इन पेड़ों से लिपट कर सुकून पाने का अनुभव भी अलग ही है।

रानीखेत में है देश का पहला हीलिंग सेंटर, यहां पेड़ों से लिपटकर और ट्री हाउस में योग से दूर करें व्याधियां - India first healing center is in the Kalika range of

रानीखेत  कलिका  हीलिंग  सेण्टर -02

चीड़ के पेड़ों के बीच कुछ ऊंचाई पर बने ट्रीहाउस हीलिंग सेंटर का आकर्षण बढ़ाते हैं। पर्यटक यहां हवादार ट्रीहाउस व घरों में स्वच्छ हवा के बीच ध्यान एवं योग भी करते हैं।

Ranikhet Kalika Healing Center Uttarakhand. उत्तराखंड में देश का पहला हीलिंग सेंटर, यहां पेड़ों से लिपटकर तनाव मुक्त होते हैं लोग..देखिए तस्वीरें. Ranikhet Healing Center ...

रानीखेत  कलिका  हीलिंग  सेण्टर -03

कालिका वन अनुसंधान केंद्र रानीखेत के क्षेत्राधिकारी एवं शोध अधिकारी राजेंद्र प्रसाद जोशी ने बताया कि हीलिंग बेहद पुरानी प्रक्रिया है और वैज्ञानिक रूप से यह भी सिद्ध हो चुका है कि चीड़ के पेड़ अवसाद को दूर करने में सहायक होते हैं।

relief from mental stress in natural healing center kalika forest range ranikhet nsmp | मानसिक तनाव से पाना है छुटकारा तो यहां पेड़ों से लिपटकर मिलेगा सुकून, जानें जगह | Hindi News, Health

रानीखेत  कलिका  हीलिंग  सेण्टर

जब हम प्रकृति से सीधा साक्षात्कार करते हैं तो तमाम मनोविकारों से जुड़ी जटिल से जटिल समस्याएं भी धीरे धीरे खत्म होने लगती हैं। कुल मिला कर रानीखेत कलिका  हीलिंग  सेण्टर  पर्यटकों के बीच खूब प्रचलित हो रहा है और कई लोग इस हीलिंग सेंटर का लाभ उठा चुके हैं।

देश का पहला हीलिंग सेंटर - Uday Dinmaan

Similar Posts