rare owl found in ranikhet

रानीखेत के चिलियानौला में पाया गया अतिदुर्लभ उल्लू, तांत्रिक शिकार की वजह से हो गया है लुप्तप्राय

उत्तराखण्ड को कई दुर्लभ जीवों घर मन जाता है । देवभूमि होने की जहा से यहाँ विभिन्न प्रकार के जीवजंतु निवास करते हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्यटन क्षेत्र रानीखेत के चिलियानौला क्षेत्र में एक अतिदुर्लभ उल्लू पाया गया है।

विशेषज्ञों  के मुताबिक, यह उल्लू अतिदुर्लभ राक ईगल आउल प्रजाति का बताया गया है, जो बाजार से सटे जंगलात में घायल अवस्था में पड़ा था। और वहीं से इसका रेस्क्यू किया गया।

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम अनुसूची में है शामिल

रॉक  ईगल उल्लू को शिकार के कारण भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम- 1972 की चौथी अनुसूची में में  शामिल किया गया है। हिमालयी राज्य में उल्लू की रॉक  ईगल उल्लू  प्रजाति डेढ़ हजार मीटर की ऊंचाई पर पाई जाती है, जो अब मुश्किल से ही दिखती है।

Rock Eagle Owl : रानीखेत के चिलियानौला जंगल में मिला अतिदुर्लभ उल्लू, तांत्रिक करते हैं इसका सबसे ज्यादा शिकार - Very rare owl found in Chilianaula forest of Ranikhet

डीएफओ द्वारा  बताया गया की दुलर्भ रॉक  ईगल उल्लू की लंबाई 56 सेमी तक है। राक ईगल आउल सांप, चूहे, खरगोश आदि के बच्चों का भी शिकार करता है। इसे हिरण के छोटे बच्चों का शिकार करते भी देखा गया है। तंत्र- मंत्र में प्रयोग होने के कारन  अंधविश्वास के चलते इस प्रजाति का सर्वाधिक शिकार किया जाता है। इससे यह अतिदुर्लभ श्रेणी में पहुंच गया है।

डिग्री कॉलेज के प्राध्यापकों ने पहले देखा

कुछ दिन पहले  जब चिलियानौला बाजार से सटे वन क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर डा. दीपक उप्रेती व डा. शंकर कुमार को सामान्य से हटकर उल्लू नजर आया। वह घायल हालत में था और उड़ नहीं पा रहा  था।

Rock Eagle Owl : रानीखेत के चिलियानौला जंगल में मिला अतिदुर्लभ उल्लू, तांत्रिक करते हैं इसका सबसे ज्यादा शिकार - Very rare owl found in Chilianaula forest of Ranikhet

उसके बाद प्राध्यापकों की सूचना पर डीएफओ उमेश तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद महाविद्यालय में ही एनसीसी के सीनियर अंडर अफसर चेतन मनराल ने भी उसे रेस्क्यू करने में मदद दी। डीएफओ भूमि संरक्षण उमेश तिवारी ने अनुसार उल्लू को कड़ी निगरानी में राक ईगल आउल को अल्मोड़ा स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है।

 

उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए Whatsapp, logo Icon in Social Media
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए Telegram icon - Free download on Iconfinder

Similar Posts