Join Group☝️

उत्तराखंडप्रसिद्ध व्यक्तित्व

Rekha Pandey Taxi Driver: उत्तराखंड की इस महिला ने पति के बीमार होने पर टैक्सी ड्राइवर बन बनाया नया कीर्तिमान, बनी सभी के लिए प्रेरणा स्रोत , जम कर हो रही तारीफ

उत्तराखंड में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं। देश की सुरक्षा से लेकर समाज के हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी काबिलियत साबित कर रही हैं।

इस कड़ी में हम आपको पहाड़ की एक ऐसी अद्भुत महिला  से मिलवाएंगे जिसने चुनौतियों का मुहतोड़ जवाब देकर टैक्सी ड्राइवर का नया रिकॉर्ड बनाया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं रेखा पांडे की, जो मूल रूप से देवभूमि  में बागेश्वर जिले के गरुड़ क्षेत्र के बेटा गांव में रहती थीं और जिनकी ससुराल अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के ताड़ीखेत में है.

उत्तराखंड- महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी राज्य की पहली महिला टैक्सी चालक रेखा पांडे , Video - Uttarakhand Morning Post

 

जानकारी  के अनुसार रेखा लोहानी पांडे पिछले दो महीने से टैक्सी ड्राइवर के तौर पर काम कर रही हैं। और  अब वह उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर हैं।

Big breaking :- परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर रेखा पांडे से की फोन पर बात, कही ये बात - News Height

रेखा के पति मुकेश चंद्र पांडे, टैक्सी ड्राइवर थे , वे सेना से सेवानिवृत्त हैं। रेखा  बताती हैं  कुछ महीने पहले उनके पति को  पीलिया हो गया था और तब से वह बिस्तर पर ही है। ऐसे में रेखा के कंधों पर परिवार की रोजी-रोटी चलाने की जिम्मेदारी आ गई है.

मुश्किल हालात में भी रेखा जी ने हिम्मत नहीं हारी और पिछले कुछ महीनों से अपने पति की टैक्सी खुद चलाने का फैसला किया। वह प्रतिदिन यात्रियों को रानीखेत से हल्द्वानी और हल्द्वानी से रानीखेत ले जाती है।

Big breaking :- परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर रेखा पांडे से की फोन पर बात, कही ये बात - News Height

अपने इस काम की वजह से आज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. हम आपको बता दें कि रेखा ने डबल एमए के साथ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) और (एलएलबी) में मास्टर्स किया है।

Big breaking :- परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने उत्तराखंड की पहली महिला टैक्सी ड्राइवर रेखा पांडे से की फोन पर बात, कही ये बात - News Height

राज्य के परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने टैक्सी चालक रेखा लोहानी पांडे से बात की और उनके इस साहसिक कदम के लिए उन्हें बधाई दी . उन्होंने कहा रेखा जी जैसी महिलाएं हम सभी के लप्रेरणा की स्रोत हैं । ऐसी कर्मठ महिलाओं ने उत्तराखंड का नाम कर्मशीलता में हमेष ऊंचा किया है। उन्होंने रेखा जी को  उत्तराखंड की अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बनने पर बधाई दी।

Advertisement
Back to top button
दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत