हमारे देश देश में गुरु का स्थान माता पिता से भी ऊंचा बताया गया है । इस्तिहास में ऐसे कितनी ही महान हस्तियां हुई हैं जिहोने अपने गुरु के वचनों पर चल कर जीवन में सफलता पायी और है । और अपनी भविष्य को संवारा है । । कहते हैं एक सच गुरु अगर चाहे तो अपने शिष्य को आस्मां की बुलंदियों तक पंहुचा सकता है । और अगर शिष्य अगर गुरुमन्त्रों पर चले तो बड़े बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है ।
ऐसे ही एक गुरु शिष्य की जोड़ी उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में भी है जहाँ पर गुरु ने अपने स्टूडेंट को कला में इतना प्रवीण कर दिया है की अब उनको देश के सबसे मंच पर सम्मानित किया जाएगा । जी हाँ हम बाटकर रहे हैं शिक्षक हरीश दफौटी और उनकी शिष्या मनीषा रावल की । जो गणतंत्र दिवस परेड पर राजपथ में प्रतिभाग करेंगे।
अपने टीचर के मार्गदर्शन में पायी बड़ी जीत
कहते हैं एक सच्चा शिक्षक, विद्यार्थियों के लिए ईश्वर से भी बड़ा होता है। बागेश्वरके शिक्षक हरीश दफौटी अपनी कड़ी मेहनत और लगन से पहाड़ के बच्चों का भविष्य संवारने का काम क्या है । हरीश दफौटी बागेश्वर जिले के लाहुरघाटी के एकमात्र राजकीय इंटर कॉलेज सलानी में कला शिक्षक हैं .
हरीश दफौटी की स्टूडेंट मनीषा रावल ने राष्ट्रीय कला उत्सव’माइण’में प्रथम पुरस्कार हासिल किया था . जिसके लिए मनीषा रावल और उनके मार्गदर्शक शिक्षक हरीश दफौटी को आगामी गणतंत्र दिवस परेड में सम्मिलित होने का अवसर मिला है ।
प्रधानमंत्री द्वारा किये जायेगे सम्मानित
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के लाहुरघाटी के एकमात्र राजकीय इंटर कॉलेज सलानी में कला शिक्षक डॉक्टर हरीश दफौटी और राष्ट्रीय कला महोत्सव में पहला स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 9वीं की होनहार छात्रा मनीषा रावल को एनसीईआरटी की ओर से गणतंत्र दिवस परेड हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आमंत्रित किया गया है।
दोनों वहां होने वाले तीन दिवसीय तैयारी शिविर में हिस्सा करेंगे। वही पर मनीषा स्थानीय खिलौने भी बनाएंगी, जिन्हे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देखा जाएगा । साथ ही हरीश दफौटी और मनीषा रावल को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के बाद प्रधान मंत्री मोदी द्वारा सम्मानित भी क्या जायगा .
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |