इंडियन क्रिकेट टीम के विकेट कीपर ऋषभ पंत आज सुबह एक भीषण हादसे का शिकार हो गए हैं . जिसमे वो बाल बाल बच गए . उनको काफी गहरी चोट आयी है . इस हादसे में उनकी BMW कार में आग लग गयी और कार पूरी तरह से जल गयी ।
उनके पैर में फ्रैक्चर आया है, पीठ और माथे पर भी काफी चोट लगी है। माथे पर कुछ टांके भी लगाए गए हैं। आपको बता दें भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत की कार शुक्रवार सुबह अपने घर रुड़की लौट रहे थे . जहाँ से लौटते समय वे हादसे का शिकार हो गई।
नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को सुबह के करीब वे दिल्ली से अपने गृह नगर रुड़की जा रहे थे । सुबह करीब 05 :15 बजे के बाद जब उनकी कार रुड़की से पहले नारसन कस्बे में पहुंची तो उनकी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई। जिससे उनकी कार में आग लग गई।
हादसे होने पर आस पास के ग्रामीण लोग पहुंचे और ऋषभ को गाड़ी का शीशा तोड़ के बाहर निकला और पुलिस को सुचना दी गयी फिर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इसके बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां ऋषभ पर उनका इलाज़ किया गया है ।
2 युबकों ने मसीहा बन बचई ऋषभ की जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार की हालत अब खतरे से बाहर है . उनके पैर में फ्रैक्चर आया है, पीठ और माथे पर भी काफी चोट लगी है। आगे की तरफ माथे पर कुछ टांके भी लगाए गए हैं। वहां मौजूद प्रत्यक्षदशिर्यों के अनुसार ऋषभ की कार रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में भयानक आग लग गई . काफी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया गया गया।
डॉक्टर्स के अनुसार यदि समय पर ऋषभ को अस्पताल न लाया जाता तो उनकी जान पर बन आती। जहाँ ऋषभ का एक्सीडेंट हुआ वही पर 2 युवक मसीहा बनकर सामने आए . इन दोनों ने ही ऋषभ पंत को रुड़की के सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया। इनमें से एक युवक पुरकाजी के समीप शकरपुर गांव का रहने वाला है। वह घटनास्थल से कुछ किलोमीटर दूर आगे लिब्बरहेरी में स्थित उत्तम शुगर मिल में नौकरी करता है। उसने बताया वह सुबह के समय वह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था।उसने दुर्घटना स्थल पर घायल हुए ऋषभ पंत को पहचान लिया। डॉ. के अनुसार जब ऋषभ को लाया गया तो दो युवक भी थे। दोनों सही समय पर ऋषभ को अस्पताल पहुंचा दिया।
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |