Rishikesh News Today: भाग दौड़ भरी जीवन से कुछ पल शांति और आध्यत्म की तलाश में लोग दूर दूर से योगनगरी ऋषिकेश आते हैं और गंगा मैया की गोद में बैठ कर प्रकृति का आनद लेते हैं । पिछले कई दिनों से भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा व् बेटी वामिका के साथ ऋषिकेश की यात्रा पर आये हुए हैं । और यहाँ पर स्वामी दयानन्द सरस्वती के आश्रम में आध्यात्म और योग ला लाभ उठ रहे हैं ।।
अनुष्का मूल रूप से उत्तराखंड की ही रहने वलिहैं और अक्सर परिवार के साथ उत्तराखंड की यात्रा करती रहती हैं । पिछ्हले वर्ष भी ये स्टार दम्पति बाबा नीम करोली के आश्रम पहुंचे थे और उनका आषीर्वाद लिया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने अकाउंट से शियर भी की थी ।(Rishikesh News Today)
26 जनवरी को पहुंचे ऋषिकेश
विराट के एक हफ्ते की शानदार यात्रा के बाद पूरा परिवार अब मुंबई के लिए रावण हो चूका है को वापस लौट गया। विराट और अनुष्का की इस यात्रा की चर्च सोशल मीडिया पर काफी विराट हुई है ।
26 जनवरी को ऋषिकेश पहुंचने के बाद सबसे पहलेउन्होने ऋषिकेश स्थित स्वामी दयानन्द सरस्वती के आश्रम में हाज़िरी लगायी और साथ ही वाहन पर काफी समय बिताया । आश्रम योग किया और वही का खाना भी ख्य और प्रशाद ग्रहण किया ।
कई धार्मिक स्थानों पर जाने के बाद उन्होंने आश्रम में स्टे किया । उसके बाद उत्तराखंड की खूबसूरती का आनद लेने के लिए निकल पड़े . अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया के अकाउंट से कई तश्वीरें पोस्ट की जिसमे वे उत्तराखंड की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं तक रही थी . विराट अनुष्का की बेटी वामिका ने भी अपने पिता के साथ इस यात्रा को काफी एन्जॉय किया जिसको इस तस्वीर में देखा जा सकता है .
(Rishikesh News Today)
पिता कोहली वामिका कभी नदी के पानी में अठखेलियां करती नज़र आयी और कभी माँ अनुष्का के साथ घूमती नज़र आयी । अभिनेत्री अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इ उत्तराखंड के लिए लिखा ‘पहाड़ में पहाड़ है और ऊपर कोई नहीं’।
बुधवार को लौट गए मुंबई
26 से 29 जनवरी तक अपनी इस उत्तराखंड की यात्रा में उन्होंने अपने फंस से हालांकि दूरी बन कर राखी लेकिन इस समय को उन्होंने आध्यात्म और शांति से गुज़ारा . विराट और अनुष्का यमकेश्वर प्रखंड के बैरागढ़ स्थित सहजा योग रिट्रीट सेंटर में रुके हुए थे। (Rishikesh News Today)
जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले विराट कोहली की यात्रा उन्हें आगे आने वाले समय में काफी सहायता करेगी . विराट अनुष्का का उत्तराखंड से काफी लगाव है । दोनों यहाँ स्थित बाब नीम करोली में काफी श्रद्धा रखते है । (Rishikesh News Today)
अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने ऋषिकेश स्थित आश्रम में गुरुओं का आशिरवाद लिया । साथ ही यहाँ पहाड़, सार्ड गुनगनती धूप, हरियाली और नदी और प्रकृति के साथ समय बिताया जिसके बाद दोनों बेटी सहितऋषिकेश से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से मुंबई के लिए रवाना हो गए . । (Rishikesh News Today)
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के WHATSAPP GROUP से जुडिए | |
उत्तराखंड की सभी रोचक व् नयी जानकारी के लिए ई- देवभूमि के TELEGRAM GROUP से जुडिए | ![]() |