Rishikesh will be made a world class city
| |

अब ऋषिकेश में दिखेगा वर्ल्ड क्लास सिटी का नज़ारा, 1600 करोड़ से ऐसे होगा पूरा डेवेलपमेंट  

योग नगरी ऋषिकेश अब वर्ल्ड क्लास सिटी में बदलने वाली है । वर्ल्ड क्लास सिटी बनने के बाद यह  और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करेगी। उत्तराखंड में ऋषिकेश यहाँ की सबसे धार्मिक , खूबसूरत व् सबसे रोमांचक जगहों में से एक है ।

राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर उत्त्तराखंड को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का फैसला किया गया है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर धर्म एवं योग नगरी ऋषिकेश को पूर्णरूप से सुविधा सम्पन्न बनाये जाने के उद्देश्य बनाया गया है ।

You Can't Have a Third World River Mucking Up a World-Class City | NRDC

लगभग 1600 करोड़ के खर्च से बनेगा ऋषिकेश वर्ल्ड क्लास सिटी

भारत सरकार ने  यूरोपीय फाइनेंसिंग  आर्गेनाइजेशन KFW को 160 मिलियन यूरो की सहायता देने के प्रस्ताव भेजा है । ऋषिकेश को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए इस  परियोजना की कुल लागत लगभग 200 मीलियन यूरो यानी लगभग 1600 करोड़ रुपये आएगी ।

अब ऋषिकेश में दिखेगा वर्ल्ड क्लास सिटी का नज़ारा, 1600 करोड़ से ऐसे होगा पूरा डेवेलपमेंट  

जिसके तहत के लिए 20 फीसदी धनराशि राज्य सरकार जबकि 80 फीसदी धनराशि केन्द्र सरकार द्वारा दिया जाना प्रस्तावित है।  इस परियोजना का नाम ऋषिकेश  इंटीग्रेटेड  अर्बन  इंफ्रास्ट्रक्चर  डेवलपमेंट प्रोजेक्ट  रखा गया है ।

Free Stay In Rishikesh| ऋषिकेश में रुकने के लिए जगहें| Best Ashram In  Rishikesh In Hindi | ashrams to stay free in rishikesh | HerZindagi

क्या है ऋषिकेश के नया डेवलेपमेंट प्लान

ऋषिकेश  इंटीग्रेटेड  अर्बन  इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत निम्न सुविधाएँ दी जायगी –

  • 24X7 पेयजल आपूर्ति प्रणाली
  • पेयजल मीटर वर्षाजल प्रबन्धन व बाढ़ सुरक्षा
  • सार्वजनिक स्वच्छता सुविधाएं
  • स्मार्ट शहरी स्थल
  • परिधान व सामान कक्ष (Cloak Room)
  • स्मार्ट प्रतीक्षालय

Các yếu tố giúp Singapore trở thành trung tâm tài chính quốc tế hàng đầu -  Tạp chí Kinh tế Sài Gòn

  • घाट और व्यापारिक स्थल (Vending Zone) का विकास
  • स्मार्ट सड़कें और यातायात प्रबंधन
  • भूमिगत उपयोगिता नालिका (Underground Utility Duct)
  • स्मार्ट स्तम्भ (Pole) व ऊर्जा बचत हेतु उपकरणों की स्थापना
  • नागरिक सुरक्षा और सुविधाओं हेतु इंटीग्रेटेड  कण्ट्रोल  एंड  कमांड सेण्टर
  • स्मार्ट खम्भे  (Pole) व ऊर्जा को बचाने के नए तकनीक
  • परिवहन केंद्र,
  • समृत बस टर्मिनल
  • स्मार्ट पार्किंग
  • एलिवेटर्स 

Travel Insurance For Trips To Singapore – Forbes Advisor

 

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा 

 हर साल ऋषिकेश में लाखों के संख्या में पर्यटकों धार्मिक एवं रोमांचक एक्टिविटीज जैसे राफ्टिंग ट्रैकिंग  व् कम्पनिंग  के लिए ऋषिकेश आते हैं। ऐसे में अतिरिक्त सुविधाओं को विकसित किए जाने के यहाँ पर इंफ्रास्ट्रक्चर  डेवेलोप  किए जाने की आवश्यकता है। 

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा 

यातायात के समस्या से होने वाली परेशानी को कम करने के उद्देश्य से एलिवेटर्स  का निर्माण किया जायेगा।। परियोजना के पूरा होने पर स्थानीय लोगों की जीवनशैली में भी सुधार  होगा  ।

Best 13 Things To Do in Rishikesh - You Should Live in Rishikesh -  Rishikesh Day Tour

व्यापारिक व आजीविका स्तर में सुधार होगा, नागरिकों व पर्यटकों को बेहतर पेयजल एवं स्वच्छता सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी, इनकम के साधनों  में वृद्धि होगी, यातायात में सुगम होगा  तथा पर्यटकों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी।

 

Similar Posts