Join Group☝️

अब ऋषिकेश में दिखेगा वर्ल्ड क्लास सिटी का नज़ारा, 1600 करोड़ से ऐसे होगा पूरा डेवेलपमेंट  

योग नगरी ऋषिकेश अब वर्ल्ड क्लास सिटी में बदलने वाली है । वर्ल्ड क्लास सिटी बनने के बाद यह  और अधिक पर्यटकों को आकर्षित करेगी। उत्तराखंड में ऋषिकेश यहाँ की सबसे धार्मिक , खूबसूरत व् सबसे रोमांचक जगहों में से एक है । राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के साथ मिलकर उत्त्तराखंड को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का फैसला किया गया है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर धर्म एवं योग नगरी ऋषिकेश को पूर्णरूप से सुविधा सम्पन्न बनाये जाने के उद्देश्य बनाया गया है ।

लगभग 1600 करोड़ के खर्च से बनेगा ऋषिकेश वर्ल्ड क्लास सिटी

भारत सरकार ने  यूरोपीय फाइनेंसिंग  आर्गेनाइजेशन KFW को 160 मिलियन यूरो की सहायता देने के प्रस्ताव भेजा है । ऋषिकेश को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए इस  परियोजना की कुल लागत लगभग 200 मीलियन यूरो यानी लगभग 1600 करोड़ रुपये आएगी ।

अब ऋषिकेश में दिखेगा वर्ल्ड क्लास सिटी का नज़ारा, 1600 करोड़ से ऐसे होगा पूरा डेवेलपमेंट  

जिसके तहत के लिए 20 फीसदी धनराशि राज्य सरकार जबकि 80 फीसदी धनराशि केन्द्र सरकार द्वारा दिया जाना प्रस्तावित है।  इस परियोजना का नाम ऋषिकेश  इंटीग्रेटेड  अर्बन  इंफ्रास्ट्रक्चर  डेवलपमेंट प्रोजेक्ट  रखा गया है ।

क्या है ऋषिकेश के नया डेवलेपमेंट प्लान

ऋषिकेश  इंटीग्रेटेड  अर्बन  इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत निम्न सुविधाएँ दी जायगी –

  • 24X7 पेयजल आपूर्ति प्रणाली
  • पेयजल मीटर वर्षाजल प्रबन्धन व बाढ़ सुरक्षा
  • सार्वजनिक स्वच्छता सुविधाएं
  • स्मार्ट शहरी स्थल
  • परिधान व सामान कक्ष (Cloak Room)
  • स्मार्ट प्रतीक्षालय
  • घाट और व्यापारिक स्थल (Vending Zone) का विकास
  • स्मार्ट सड़कें और यातायात प्रबंधन
  • भूमिगत उपयोगिता नालिका (Underground Utility Duct)
  • स्मार्ट स्तम्भ (Pole) व ऊर्जा बचत हेतु उपकरणों की स्थापना
  • नागरिक सुरक्षा और सुविधाओं हेतु इंटीग्रेटेड  कण्ट्रोल  एंड  कमांड सेण्टर
  • स्मार्ट खम्भे  (Pole) व ऊर्जा को बचाने के नए तकनीक
  • परिवहन केंद्र,
  • समृत बस टर्मिनल
  • स्मार्ट पार्किंग
  • एलिवेटर्स 

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा 

 हर साल ऋषिकेश में लाखों के संख्या में पर्यटकों धार्मिक एवं रोमांचक एक्टिविटीज जैसे राफ्टिंग ट्रैकिंग  व् कम्पनिंग  के लिए ऋषिकेश आते हैं। ऐसे में अतिरिक्त सुविधाओं को विकसित किए जाने के यहाँ पर इंफ्रास्ट्रक्चर  डेवेलोप  किए जाने की आवश्यकता है। यातायात के समस्या से होने वाली परेशानी को कम करने के उद्देश्य से एलिवेटर्स  का निर्माण किया जायेगा।

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा 

परियोजना के पूरा होने पर स्थानीय लोगों की जीवनशैली में भी सुधार  होगा  । व्यापारिक व आजीविका स्तर में सुधार होगा, नागरिकों व पर्यटकों को बेहतर पेयजल एवं स्वच्छता सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी, इनकम के साधनों  में वृद्धि होगी, यातायात में सुगम होगा  तथा पर्यटकों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत