Join Group☝️

HALDWANI NEWSउत्तराखंडयात्रा

HLDWANI NEWS: 20 अप्रैल को नहीं चलेंगी हल्द्वानी से लेकर पूरे उत्तराखंड में रोडवेज बसें, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड में सभी रोडवेज यात्रियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा सामने आई है। एक दिन के लिए सभी रूटों पर बस सेवा ठप रहेगी।

उत्तराखंड परिवहन निगम के सभी कर्मचारियों ने राष्ट्रीयकृत एवं परिवहन निगमों के लिए आरक्षित मार्गों पर निजी बसों के संचालन की अनुमति देने के सरकार के फैसले के विरोध में 20 अप्रैल को एक दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है.

बता दें कि उत्तराखंड परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आग्रह पर पूरे प्रदेश में बसें नहीं चलेंगी. संयुक्त मोर्चा की ओर से प्रबंध निदेशक को पत्र भी जारी किया गया है, जिसमें देहरादून, हल्द्वानी और टनकपुर बस स्टेशनों पर धरना देने की चेतावनी दी गई है.

गुरुवार को हुई बैठक में तय हुआ कि 31 जनवरी को हड़ताल आगे बढ़ेगी. अधिकारियों का कहना है कि परिवहन मंत्री चंदन राम दास से बातचीत के बाद कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया.

संयुक्त मोर्चा के अनुसार अभी तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया है और राज्य सरकार ने 14 राष्ट्रीयकृत अधिसूचित मार्गों पर निजी बसों को चलाने के लिए परमिट देने की अधिसूचना भी जारी कर दी है.

जाहिर है इन रूटों पर बस संचालन की जिम्मेदारी फिलहाल परिवहन निगम के पास है। संयुक्त मोर्चे ने सरकार को समाधान निकालने के लिए 19 अप्रैल तक का समय दिया है। यदि 20 अप्रैल को धरने के दौरान कर्मचारियों को परेशान किया जाता है तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।

Advertisement
Back to top button
दून की शैफाली ने होम डेकॉर को दिया नया रूप , देखकर बन जायगा आपका दिन उत्तराखंड के इस अद्भुत मंदिर में पातालमुखी हैं शिवलिंग,यही माता सती ने त्यागे थे प्राण इस मतलबी दुनिया में ये बैंक भर रहा है भूखे,असहाय लोगों का पेट , हल्दवानी के इस बैंक को आप भी कीजिये सलाम सिलबट्टे को पहाड़ी महिलाओं ने बनाया स्वरोजगार , दिया खाने में देशी स्वाद का तड़का श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा है सिखों का तीसरा सबसे पवित्र तीर्थ स्थल, जानिए क्या इसकी खासियत